देश के वीर सपूत अपनी शहादत के बाद भी लोगों के दिलों में जिन्दा रहते हैं : गायत्री देवी

हिसार,राजेन्द्र अग्रवालः घिराय के राजकीय स्कूल में शहीद दर्शन सिंह बूरा की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए गायत्री देवी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा हरियाणा एवं प्रभारी जिला फतेहाबाद ने कहा कि देश के वीर सपूत शहीद होने के बाद भी लोगों के दिलों में जिंदा रहते हैं।  उनकी शहादत की अमर कहानी पीढ़ी दर पीढ़ी सुनाई जाती है । देश के वीर सपूतों की शहादत  से ही देश दुश्मनों से सुरक्षित है।  इस अवसर पर ग्राम वासियों की तरफ से स्कूल के प्रांगण में हवन-यज्ञ का आयोजन किया तथा वालीबाल खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई ।गायत्री देवी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के युवाओं का भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा करने का जज्बा बहुत ज्यादा है।  मुसे एक फौजी की बेटी होने के नाते  गर्व है कि मेरे परिवार ने देश की रक्षा के लिए अपनी सेवाएं दी और देश को सुरक्षित रखने के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया  ।  हरियाणा प्रदेश के युवा से आह्वान करते हुए गायत्री देवी ने कहा कि आप नशे व अन्य बुराइयों से दूर रहकर खेल के माध्यम से सेना में भर्ती होकर व अन्य क्षेत्रों में अपना सराहनीय योगदान देकर देश की सेवा करने का  अपने अन्दर जज्बा पैदा करें । ग्राम वासियों ने नम आंखों से शहीद दर्शन सिंह को श्रद्धांजलि दी व उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए । इस अवसर पर दर्शन बुरा के परिवार के सदस्य पिता वजीर सिंह ,बहन मुन्नी देवी, माता रामरति, बेटा दीक्षित, बड़ी बहन सुरेश, और गांव के सरपंच दयानंद बूरा ,राजेश्वर बूरा, राजपाल, प्रदीप ,मुख्याध्यापक रोहतास, सुरजीत पुनिया, अंकित ,मास्टर मांगेराम ,ईश्वर पीटीआई, बलजीत सिंह बूरा ,अशोक लाडवा, प्रदीप लंबा, चंद्रभान वर्मा ,आनंद शर्मा ,बलजीत सिंह सहित अनेक प्रमुख समाजसेवी व ग्रामीण मौजूद रहे।