हिसार,राजेन्द्र अग्रवालः नगर के मुल्तानी चौक स्थित सरस्वती संगीत महाविद्यालय मे लोहड़ी व मकर सक्रांति पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व तिरंगा फहराने के साथ हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक जितेंद्र बजाज मुख्य अतिथि के रूप में रहे। मुख्य अतिथि का स्वागत फूल - मालाओं के साथ किया गया । यह लोहड़ी पर्व बड़े ही पारंपरिक तरीके के साथ मनाया गया। महाविद्यालय के निदेशक जितेंद्र बजाज ने बताया कि इस महाविद्यालय ने विद्यार्थियों को ऐसा मंच दिया है कि जिसमें वे अपनी कला के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। यह कार्यक्रम पंजाब की संस्कृति को ध्यान में रखते हुए भंगड़ा, गिद्दा व सुंदर-सुंदर बोलियों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या अविनाश कौर ने कहा कि हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को प्राचीन परंपरा व संस्कृति से अवगत करवाना है ,और समय-समय पर उपाधियां देना भी है। उन्होंने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को खूब सराहा और आए हुए सभी विद्यार्थियों की खूब प्रशंसा की। अंत में आए हुए सभी विद्यार्थियों को मूंगफली, रेवड़ी और गज्जक प्रसाद स्वरूप वितरित किए गए।