पठानकोट, संजय पुरी : शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के पठानकोट के उम्मीदवार ज्योति पाल, हल्का भोआ के उम्मीदवार रकेश कुमार माजरा, सुजानपुर के उम्मीदवार राजकुमार बिट्टू ने कहा कि 2022 कि विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल व बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनना तय है उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग बहुत ही उतावले है कि जल्दी चुनाव की तारीख आए और वह कांग्रेस सरकार को चलता बनाएं और पंजाब में शिरोमणि अकाली दल व बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाएं । उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार की लोक मारू नीतियां ही चुनावों में कांग्रेस पार्टी पर भारी पड़ेगी । पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से पंजाब के लोगों को घर-घर नौकरी का वादा किया गया था पर सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान नौकरियों के लिए पंजाब के नौजवान सड़कों पर धरने मुजाहरे कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब के मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी लोगों पर वादों की बौछार कर रहे हैं, परंतु अभी तक एक भी वादा पूरा नहीं हुआ उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी में नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी की आपस में ही नहीं बन रही जिसका खामियाजा कांग्रेस सरकार को उसका नतीजा आने वाले दिनों में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियां पंजाब विरोधी है जिससे पंजाब के लोग अच्छी तरह से जानू हो चुके हैं पंजाब के लोगों कि अपनी पार्टी शिरोमणि अकाली दल व बहुजन समाज पार्टी की सरकार 2022 में बनने जा रही है।