ग्रामीण क्षेत्रों में इंटर कनेक्टिविटी को मजबूत बनाएगी मुख्यमंत्री किसान खेत सडक़ मार्ग योजना : डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने वीरवार को जिला परिषद, विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने मुख्यमंत्री किसान खेत सडक़ मार्ग योजना, मनरेगा, पीआरआई तथा ऐच्छिक ग्रांट से करवाए जाने वाले विकास कार्यो की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। डिप्टी स्पीकर ने कहा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रामीण इंटर कनेक्टिविटी के लिए सडक़ों को मजबूत करने की दिशा में मुख्यमंत्री किसान खेत सडक़ मार्ग योजना योजना की घोषणा की है। ग्रामीण विकास विभाग मुख्यमंत्री किसान खेत सडक़ मार्ग योजना के तहत कार्य कराएगा। योजना के प्रथम चरण के तहत प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के गांवों में 3 व 4 करम के 25 किलोमीटर मार्ग का कार्य किया जाएगा। इसलिए अधिकारी नलवा विधानसभा क्षेत्र के गांवों के लिए मुख्यमंत्री किसान खेत सडक़ मार्ग योजना का एस्टीमेट बनाकर जल्द भेजें। एचआरडीएफ के तहत 77 लाख 69 हजार रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है।  धनराशि के तहत जो विकास कार्य करवाए जाने हैं, उन्हें जल्द से जल्द शुरू किया जाए। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि  मनरेगा के तहत 71 विकास कार्य करवाए जाने हैं। इन कार्यों को भी जल्द आरम्भ करवाने की कार्यवाही आरम्भ की जाए। उन्होंने कहा कि नलवा हल्के में कितनी धनराशि खर्च की गई है और कौन से कार्य लंबित है, इसकी रिपोर्ट तैयार की जाए। 25 लाख रुपये की राशि से आर्य नगर में सोलर लाइट लगवाई गई है। इस बारे भी पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। अधिकारियों से कहा गया कि जो विकास कार्य करवाए जाने हैं, उनके लिए समय रहते टैंडर इत्यादि की प्रक्रिया पूरी करवाना सुनिश्चित करें।  विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाएं। किसान आंदोलन तथा कोरोना महामारी के चलते विकास कार्यों को गति नहीं दी जा सकी, लेकिन अब अधिक गति से विकास कार्य करवाए जाएंगे।

बैठक में एसडीएम जगदीप सिंह, सीईओ जिला परिषद कुलभूषण बंसल, डीडीपीओ बलजीत, एक्सईएन पंचायती राज सहित सभी बीडीपीओ उपस्थित थे।