हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः कांग्रेस केन्द्रिय कार्यसमिति सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने आज चंडीगढ़ आवास पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मुलाकात की और आदमपुर में विकास परियोजनाओं बारे उनके साथ विस्तार से चर्चा की। कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने उनके अनुरोध पर आदमपुर के बरसाती पानी निकासी व सीवरेज समस्या के पूर्ण समाधान के लिए करोड़ों रूपए के बजट को मंजूरी देकर तुरंत कार्य शुरू करने के लिए अफसरों को निर्देश दिए। इसके लिए वे मुख्यमंत्री के आभारी हैं। उन्होंने आदमपुर की सीवरेज लाइन को बदलवाने बारे एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। पत्र में कहा गया है कि आदमपुर मंडी स्थित क्रांति चौक में सीवरेज लाईन 1980-81 में डाली गई थी, जिसके बाद उन्हें बदला नहीं गया। 1980-81 से लेकर अब तक यहां की आबादी काफी ज्यादा बढ़ी है और पुरानी सीवरेज लाईन के छोटे पाइप सीवरेज निकासी के लिए पर्याप्त नहीं है, जिस वजह से बरसात के समय यहां दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दुकानों और घरों तक सीवरेज का गंदा पानी चला जाता है। इससे कई बार दुकानदारों को करोड़ों रूपए का नुकसान हो चुका है। कुलदीप ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनके सामने ही अफसरों को इस कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश संबंधित विभाग के अफसरों को दिए। इसके लिए वे सैदव उनके आभारी रहेंगे।