राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर यूथ वीरांगनाओं ने बांटे मास्क

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः आज का युवा जहां सिर्फ अपने काम में व्यस्त हैं, वहीं यूथ वीरांगनाएं संस्था की युवाओं ने हिसार में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जरूरतमंद लोगों को मास्क  व साबुन वितरित किए। मिर्जापुर रोड नजदीक कैंची चौक में लगभग 200 लोगों को नि:शुल्क मास्क व साबुन बांटे गए। इसके साथ ही वीरांगनाओं ने लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है, जिस कारण हमारे शरीर की, प्रवेश करने वाले कोरोनावायरस से लड़ने की, क्षमता बढ़ जाती है। अतः सभी को वैक्सीन लगवाना आवश्यक है। सभी लोगों ने वीरांगनाओं को बड़े ध्यान से सुना और और विश्वास दिलाया कि वे खुद भी वैक्सीन लगाएंगे और दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे। यूथ वीरांगना वीना ढिंगड़ा ने बताया कि जैसा कि कोरोनावायरस की तीसरी लहर आ रही है, अत: यूथ वीरांगनाएं इस महामारी से लड़ने के लिए तैयार हैं और भविष्य में भी हम ऐसे कार्यक्रम करती रहेंगीं। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं वीना, दुर्गा, रजनी, अनु, राधा, नीरू, यश, माही, संजना, गीतू व अन्य मौजूद रहीं।