इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की जमीन पर बहुमंजिला अस्पताल बनवाने के प्रपोजल पर आयुक्त नगर निगम को नियम अनुसार रिपोर्ट देने के निर्देश

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः पटेल नगर में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की सारी जमीन पर बहुमंजिला अस्पताल बनवाने के लिये समाजसेवी  योगराज शर्मा के मुख्यमंत्री को लिखे पत्र पर डायरेक्टर यूएलबी कार्यालय से आयुक्त नगर निगम हिसार को  गवर्नमेंट को उपायुक्त हिसार द्वारा प्रपोजल भेजने के लिए पत्र लिखा  गया ।   जिला उपायुक्त द्वारा वर्ष 1958 में नगर पालिका हिसार को पटेल नगर हिसार में स्वास्थ सेवाओं हेतु जमीन के लिए लिखा था परन्तु अब तक जमीन नहीं  हॉकी खेल व खिलाडिय़ों की खेल सुविधाओं के लिये प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर राजकीय कन्या हाई स्कूल, पटेल नगर हिसार के दक्षिण दिशा में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट हिसार की सारी जमीन पर पटेल नगर हिसार की गरीब जनता के लिए सभी प्रकार की बिमारियों के ईलाज के लिए प्राईवेट हस्पताल के नक्शे अनुसार ईलाज के लिए सभी प्रकार की सुविधाओं युक्त बहुमंजिला हस्पताल बनवाने का अनुरोध किया है।  

     शर्मा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट हिसार की सारी जमीन पर पटेल नगर की गरीब जनता के लिए सभी प्रकार की बिमारियों प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल रोग, समान्य रोग, ऑर्थो, आंख, कान, नाक, गला, दांतों फिजियोथैरेपी, न्यूरो आदि रोगों के ईलाज के लिए प्राईवेट हस्पताल के नक्शे अनुसार ईलाज के लिए ट्रामा आई.सी.यू., मोनिटर कमरों में ऑक्सीजन पाईप, वेंटिलेटर, ऑपरेशन थिएटर, एक्सरे, सी.टी. स्कैन, एम. आर. आई. लैबोरेट्री आदि सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओं युक्त बहुमंजिला हस्पताल बनवाया जाये ताकि जनता को सरकार की ओर से मेडिकल सुविधाएं मिल सके।योगराज शर्मा योग शर्मा ने कहा कि पटेल नगर में एम्रूमेंट ट्रस्ट हिसार के व्यावसासिक केंद्र में दुकानो का प्रस्ताव है जिसमें कुछ दुकानों को बेचा जा चुका है सडक के पश्चिम दिशा शेष बिना बिकी दुकानों की जमीन व पूर्व दिशा में अन्य इम्रुमैट की जमीन की खाली जमीन के प्रस्ताव को कैसिंल करवाकर स्वास्थ्य विभाग को हिसार की गरीब जनता के लिए सभी प्रकार की बीमारियों के ईलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल के नक्से अनुसार ईलाज के लिए स भी प्रकार की सुविधााओ युक्त बहुमंजिला अस्पताल बनवाने के लिए  डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के सामने मांग की है। योगराज शर्मा  हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा  से कहा कि इस मामले में हरियाणा के मुख्य मंत्री से स्वीकृति से करवा कर उनकी इस मांग को गरीब जनता के हित के पूरा करवाया जाए।    1947 के देश के बंटवारे के बाद भारत सरकार द्वारा बसाया गया कैंप जिसमें शुरू में टैंटों में -- बाद- में भारत सरकार की योजना अनुरूप मिट्टी की कच्ची दीवारों से मकान बनाकर बेचकर बसाई गई जनता को उनके भविष्य के हित के लिए जनहित विकास कार्यों के लिए गई जमीनों पर  जनहित कार्यों की योजनाएं लागु ना करके  नगर पालिका हिसार द्वारा अपने लिए पैसे की पूर्ति करने के लिए बार-बार जमीन को बेचने का कार्य किया गया ।  लगभग 1958 में तत्कालीन उपायुक्त द्वारा प्रशासक नगर पालिका हिसार  को पटेल नगर हिसार मेंस्वास्थ्य सेवाओं के लिए , बैंक व  डाकघर का निर्माण  के लिए पटेल नगर जनता के हित के लिए कार्यों के लिए  जमीन देने के लिए लिखा गया परंतु अब तक उस पर कार्य नहीं हुआ. परंतु 1947 के देश के बंटवारे के पटेल नगर हिसार की गरीब जनता को प रोजगार का सपना दिखाकर कि प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट यहां प्रेस लगाकर प्रेस के अंदर छापाखाना मशीनें जिसमें मशीनों के छपाई के लिए होने वाले अक्षर को जोड़ जोड़ कर रखने वाले के लिए रोजगार के लिए कर्मचारी के रूप में  रोजगार का सपना दिखाकर पटेल नगर की जनता के लिए जनहित के लिए छोड़ी गई जमीन को प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी  डिपार्टमेंट को दे दिया गया परंतु वह छापाखाना  मशीने प्रिंटिंग प्रेस के रूप में नहीं लगी ना ही प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट भारत सरकार की योजना अनुरूप मिट्टी की कच्ची दीवारों से मकान बनाकर बेचकर बसाई गई जनता को उनके भविष्य के हित के लिए जनहित विकास कार्यों के लिए गई जमीनों को पालिका को वापस करने का कार्य किया बल्कि  इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा दुकानें बनाने का प्रस्ताव कमर्शियल सेक्टर बनवाने के लिए लगभग 2004 में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को लगभग 2 करोड रुपए लेकर बेचने का कार्य किया जो कि वहां की गरीब मजबूर राजनैतिक व प्रशासनिक , व न्यायालय में अपने हक की लड़ाई लड़ने  की पहुंच से बाहर गरीब जनता मूक दर्शक बनकर रह गई  ।  अब 2021 में हिसार हॉकी खेल व खिलाड़ियों के खेल सुविधाओं के लिए प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की स्कीम नंबर 41 की जमीन स्वास्थ्य विभाग को पटेल नगर में मल्टीस्टोरी हस्पताल बनवाने के लिए श्री मनोहर लाल मुख्य मंत्री हरियाणा सरकार चंडीगढ़ को लिखा परंतु अब तक इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की स्कीम नंबर 41 पटेल नगर हिसार स्थगित कर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट पटेल नगर हिसार की उक्त जमीन सारी को जमीन मल्टीस्टोरी अस्पताल के लिए कार्रवाई नहीं की गई । उम्मीद है कि इस पर भी कार्य होगा ।