हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः राज्य सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में आमदनी को बढ़ावा देने के लिए किसानों को खरीफ सीजन में भी प्याज की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए उद्यान विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा खरीफ प्याज की खेती के लिए किसानों को उन्नत बीज भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। सरकार किसानों को रबी के साथ ही खरीफ सीजन में भी प्याज की खेती करने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-साथ बीज की उत्तम किस्म एएफडीआर और बीमा सुपर की खरीद पर 500 रुपये प्रति किलोग्राम का अनुदान भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसान अधिकतम 8 किलोग्राम बीज की खरीद कर सकता हैं। इच्छुक किसान बीज बिक्री केंद्र हिसार से बीज प्राप्त कर सकते हैं। किसान आवश्यक दस्तावेज पहचान पत्र तथा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण की प्रति लाना सुनिश्चित करें।