पठानकोट, संजय पुरी : कई पंछी इस चाइनीस डोर की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं --- सुरेश अत्री
पिछले कई वर्षों से लगातार हो रहे चाइना डोर के इस्तेमाल पर एक प्रेस वार्ता दोरान समाज सेवक सुरेश अत्री ने कहा कि इस चाइनीज डोर से जहां स्वदेशी डोर का निर्माण करने वाले कारीगर बेरोजगार हो गए हैं वहीं इसी चाइनीज डोर ने कई निर्दोष पंछियों और वातावरण में रहने वाले जीवों की हत्या की है अब तक कई मनुष्य भी इस चाइनीज डोर की चपेट में आकर अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं और कई अपंग हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए चाइनीस डोर का इस्तेमाल ना करें । उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकार ने चाइनीस डोर की बिक्री पर पूर्ण पाबंदी लगा रखी है और प्रशासन भी इसकी बिक्री ना हो इसके लिए हर वर्ष सख्त से सख्त पाबंदियां लगा देता है इसके बावजूद त्योहारी सीजन में धड़ल्ले से चाइनीस डोर बिकती है । उन्होंने कहा कि इस साइनस डोर से चाइनीस डोर से आए दिन किसी का गला कट जाता है और किसी का नाक एवं हाथ कट जाता है और कई पंछी द तो इसे चाइनीस लोगों से कटकर मर चुके हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस चाइनीस डोर का इस्तेमाल ना करें।