सरकार द्वारा सब्जी व फल पर मार्केट फीस व एचआरडीएफ माफ करने का निर्णय सराहनीय कार्य है- बजरंग गर्ग

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने हरियाणा सरकार द्वारा सब्जी व फल पर मार्केट फीस व एचआरडीएफ जो दोनों मिलाकर 2 प्रतिशत थी जिसे माफ करने के निर्णय का व्यापार मंडल ने स्वागत किया है। इससे सब्जी व फल विक्रेता को इंस्पेक्टरी राज से मुक्ति मिलेगी। मार्केट फीस समाप्त करने से किसान व सब्जी, फल विक्रेता को लाभ होगा। श्री गर्ग ने कहा कि जब की पिछली सरकार में सब्जी व फल पर मार्केट फीस व एचआरडीएफ दोनों पूरी तरह माफ था मगर इस सरकार ने पिछले दिनों सब्जी व फल पर मार्केट फीस लगाई थी जो हरियाणा सरकार ने वापिस लेकर सराहनीय कार्य किया है।

बजरंग गर्ग ने कहा कि अनाज व सब्जी मंडियों में मूलभूत सुविधा की कमी है उसे सरकार को पूरी करनी चाहिए। प्रदेश की अनाज व सब्जी मंडियों में सफाई, सीवरेज की व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है सरकार को उसे ठीक करने के साथ-साथ बेसहारा पशु मंडियों में अनाज व सब्जी में मुंह मार रहे हैं, सरकार को बेसहारा गायों को गौशाला में भेजने की व्यवस्था करनी चाहिए आज प्रदेश में बेसहारा गायों की बहुत ज्यादा दुर्गति हो रही है।