नेकनीयती से क्षेत्र की जनता के हित में काम करें विधायक व एसडीएम : मनोज राठी

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी ने हांसी विधायक विनोद भ्याणा व एसडीएम जितेन्द्र अहलावत को सलाह दी है कि वे नेकनीयती से क्षेत्र की जनता के हित में काम करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए दोनों को भ्रष्टाचार व जनविरोधी नीतियां छोडक़र बुद्धि को शुद्ध करना होगा। उनकी सद्बुद्धि के लिए मनोज राठी व अन्य ने हांसी में टूटी सडक़ पर हवन यज्ञ का आयोजन किया।

मनोज राठी ने कहा कि विधायक विनोद भ्याणा को हांसी क्षेत्र के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। वे सरकार की शह पर भ्रष्टाचार करने में मशगूल है वहीं उनकी शह पर हांसी के एसडीएम भी शहर के दुकानदारों व व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के लगभग अढ़ाई साल बाद तक भी विधायक विनोद भ्याणा हांसी के लिए कोई बड़ी योजना लाने में नाकाम रहे हैं। इसके अलावा क्षेत्र की सडक़ें टूटी पड़ी है, गांवों में गलियों का बुरा हाल है, किसानों को डीएपी व यूरिया नहीं मिल रही और गर्मियों के मौसम में बिजली व पानी की तंगी होना भी क्षेत्र में आम बात हो गई है। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों का तब हल होता जब विधायक का ध्यान क्षेत्र के विकास पर होता लेकिन उनका ध्यान धन एकत्रित करने पर है।

मनोज राठी ने कहा कि हांसी के एसडीएम भी शहरवासियों के लिए परेशानी खड़ी करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। वे अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों व व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के नाम पर परेशान कर रहे हैं लेकिन उनको पता होना चाहिए कि असली अतिक्रमण तो सडक़ों को उखाडक़र छोड़ देना है। सडक़ों व गलियों को उखाडक़र छोड़ देने से जनता को परेशानी हो रही है। एसडीएम को चाहिए कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर इस तरह के लंबित कार्य तुरंत पूरे करवाएं। उन्होंने कहा कि हांसी प्रशासन की कारगुजारी दिखाने के लिए ही उन्होंने आज क्षेत्रवासियों के साथ टूटी सडक़ पर हवन-यज्ञ करके विधायक व एसडीएम की सद्बुद्धि की प्रार्थना की है।