योजनाओं के तहत 1200 व्यक्तियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम द्वारा जिले में चालू वित वर्ष के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत 1200 व्यक्तियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक ओम प्रकाश ने बताया कि निगम द्वारा अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को उदार शर्तों पर विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। निगम द्वारा अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों के व्यक्तियों को भैंस पालन, भेड़ पालन, किरयाणा व मनयारी दुकान, स्कूटर व साइकिल रिपेयर, नाई की दुकान, बुटीक व ब्यूटी पार्लर की दुकानें खोलने वाले व्यक्तियों को 1 लाख रुपये तक का ऋण विभिन्न बैंकों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता है, जिसमें 10 हजार रुपये तक का अनुदान दिया जाता है। निगम द्वारा विभिन्न योजनाओं के  अंतर्गत अब तक 250 से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा चुका है।

जिला प्रबंधक ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत विभिन्न व्यक्तियों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि भजन लाल पुत्र चंदगीराम गांव देवां को रेहडी की दुकान तथा कृष्ण कुमार पुत्र कुरडा राम व रोहताश पुत्र फुलाराम गांव सीसवाल को भैंस पालन के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। निगम द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्य दिवस को आजाद नगर स्थित निगम के कार्यालय में संपर्क स्थापित कर सकता है।