हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः सडक़ सुरक्षा के दृष्टिïगत निर्धारित मापंदडों की पालना करके सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। धुंध के समय वाहन चालक इंडिकेटर व रिफलेक्टर का प्रयोग अवश्य करें।
यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि वाहन चलाते समय सडक़ सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। धुंध के समय वाहन चालक सडक़ किनारे व सडक़ पर पार्क न करें, अगर किसी कारण वश गाड़ी पार्क करनी पड़े तो उसके चारों इंडिकेटर जलाकर रखें। उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन न चलाए, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, वाहन को निर्धारित गति सीमा में चलाए, मोबाइल का प्रयोग न करें, ओवरटेक करते समय सावधानी बरतें, शराब या नशा करके कोई वाहन न चलाए तथा वाहन चलाते समय वाहन से उचित दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि माता-पिता नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने दें। उन्होंने बताया कि वाणिज्यिक वाहनों के लिए भार की क्षमता निर्धारित की गई है। इसलिए वाहन चालक क्षमता से अधिक भार अपने वाहन में न ड़ालेें। वाहनों मेें अधिक भार होने की स्थिति में सडक़ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।