हिसार-दिल्ली नई एलिवेटिड रेलवे लाइन बनना स्वागत योग्य : कैप्टन भूपेन्द्र

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने हिसार व दिल्ली के बीच नई एलिवेटिड रेलवे लाइन बनाने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि हिसार हवाई अड्डे को दिल्ली हवाई अड्डे के साथ सीधा जोडऩे से यात्रियों को फायदा होगा।

भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि हिसार-दिल्ली नई एलिवेटिड रेलवे लाईन के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सोमवार को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया है कि वे हरियाणा के रेल प्रोजेक्टों प्रति गंभीर हैं। उन्होंने केन्द्रीय रेल मंत्री के इस बयान का स्वागत किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि केन्द्र व हरियाणा में डबल इंजन की सरकार है और इसका फायदा हरियाणा को मिल रहा है तथा आगे भी मिलता रहेगा। रेल मंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया है कि हरियाणा ने रेल कनेक्टिविटी को लेकर जो विषय मंत्रालय के समक्ष रखे हैं, उनका निवारण तारीखों के साथ समयबद्ध तरीके से किया जाएगा और भविष्य में हरियाणा की तरक्की के लिए रेल कनेक्टिविटी के द्वार खोले रखेंगे।

जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि हिसार से दिल्ली नई रेल लाइन बनाने से इस रूट पर फास्ट ट्रेन चलेंगी, जिससे हिसार एयरपोर्ट और दिल्ली एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल प्रदेश के विकास के लिए पूर्णत: गंभीर है और वे समय-समय पर केन्द्रीय मंत्रियों से मिलकर कोई न कोई परियोजना हरियाणा के लिए लाते रहते हैं। केन्द्र व हरियाणा में डबल इंजन की सरकार होने का लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सबका साथ-सबका विकास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याण व विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं।