हिसार वीरों व क्रांतिकारियों की भूमि, कांग्रेस ने छिपाया बलिदानियों का शौर्य : ओमप्रकाश धनखड

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  कांग्रेस ने देश के शहीदों को गुमनामी के अंधेरे में धकेलने का घोर पाप किया है। यही नहीं, देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले बलिदानियों के शौर्य को छिपाने का काम भी कांग्रेस ने किया।

यह बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने हिसार के श्री गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यकर्ताओं की एक्चुअल व वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डा. डीपी वत्स, सांसद सुनीता दुग्गल, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विधायक दीपक मंगला, हिसार जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र वीरचक्र, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी, डिप्टी मेयर जयबीर गुज्जर व जिला महामंत्री प्रवीण पोपली सहित अनेक नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जिन शहीदों को भुलाने का काम किया, भाजपा कार्यकर्ता संकल्प लेकर उनकी कथाओं को हरियाणा के जन-जन तक पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयंती प्रदेशभर में 7500 स्थानों पर पंचायत व शहर के हर वार्ड में मनाते हुए आजाद हिंद फौज के तराने को 75-75 महिला-पुरूष एकत्रित होकर गाएंगे और नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसी दिन प्रदेश में लगभग छह लाख कार्यकर्ता एक साथ नेताजी को याद करते हुए जयहिंद बोस का उद्घोष करेंगे। उन सभी परिवारों का सम्मान किया जाएगा, जिन परिवारों के लाल आजाद हिंद फौज में भर्ती होकर देश की आजादी के लिए लड़े।

ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि हिसार की धरती बलिदानियों व क्रांतिकारियों की धरती रही है। उन्होंने लाला लाजपत राय व लाला हुकमचंद जैन को याद करते हुए कहा कि हिसार वीरों की भूमि रही है वहीं हांसी की लाल सडक़ भी इस बात की गवाह है कि अंग्रेजों ने यहां की जनता पर बड़े-बड़े अत्याचार किये लेकिन हिसार की बहादुर जनता ने अपने सम्मान से समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि ऐसे वीरों व क्रांतिकारियों को कांग्रेस ने गुमनाम कर दिया और ऐसे वीरों का जिक्र तक नहीं किया गया। उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 23 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में ऐसे गुमनाम शहीदों, वीरों व क्रांतिकारियों को याद करके जनता को अवगत करवाएं व नमन करें।

इस अवसर पर सांसद डा. डीपी वत्स, सुनीता दुग्गल, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, युवा प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा ने भी अपने विचार रखे और कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व अन्य नेताओं का स्वागत किया और इस कार्यक्रम को हिसार में सफल बनाने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुजीत कुमार, कर्णसिंह रानोलिया, रवि सैनी, सोनाली फोगाट, प्रवीण जैन, छतरपाल सिंह, गायत्री देवी, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई, जिला मंत्री संजीव रेवड़ी, देवेन्द्र शर्मा देव, कृष्ण खटाना, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, सह मीडिया मनोज रहेजा, आईटी सैल से विजय नागपाल व अनिल कैरों, हेमंत शर्मा, पार्षद कविता केडिय़ा, भूपसिंह रोहिल्ला, अरूणदत्त शर्मा, रामचन्द्र गुप्ता, पीयूष पाहवा, महिला मोर्चा से सीमा शर्मा, रवीना, किरण सैन, सुमन यादव व मीना देवी के अलावा हिसार, आदमपुर व नलवा विधानसभाओं के मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा हांसी, नारनौंद, उकलाना व बरवाला विधानसभा के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया गया।