सुपरवाइजरों को प्ले स्कूल वेरिफिकेशन कार्य को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश : एडीसी

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजरों को प्ले स्कूल वेरिफिकेशन से संबंधित कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

वे सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में सुपरवाइजरों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा 4 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में तब्दील कर दिया गया है। जिले के 219 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सुपरवाइजर के माध्यम से प्ले स्कूलों में रखे सामान, बिजली, पेयजल, शौचालय आदि की जांच का कार्य प्रगति पर है। 157 प्ले स्कूलों की फिजिकल वैरिफेशन से संबंधित कार्य पूरा किया जा चुका है। उन्होंने ओमिक्रॉन वेरिएंट तथा कोविड-19 के  दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे मामलों के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित करने के भी निर्देश दिए हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि परिवार पहचान पत्र की मैपिंग से संबंधित कार्य को भी तत्परता के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम अधिकारी सुशीला रानी ने  विभाग द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा सहित विभाग की अनेक सुपरवाइजर भी उपस्थित थी।