हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिले के विभिन्न खंडों में आयोजित किए गए मेलों से प्राप्त 262 व्यक्तियों के आवेदन पत्र ऋण निष्पादन हेतु बैंकों के पास भेज दिए गए हैं।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के नोडल अधिकारी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि योजना के तहत प्रथम चरण में जिले के विभिन्न खंडों में मेलें आयोजित किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत 1 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि चयनित व्यक्तियों को राज्य सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं से जोडक़र उनकी वार्षिक आय को बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपये तक करने का लक्ष्य रखा गया है। विभिन्न खंडों में आयोजित किए गए मेलों में पशुपालन एवं डेयरी विभाग, महिला विकास निगम, अनुसूचित जातियां वित्तिय एवं विकास निगम तथा एमएसएमई विभाग के माध्यम से ऋण हेतु 262 व्यक्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि विभिन्न खंडों में लगाए गए लगाए गए मेलों में ऋण हेतु जिन व्यक्तियों के आवेदन पत्र संबंधित विभागों के माध्यम से प्राप्त किए गए हैं। उन आवेदन पत्रों को संबंधित विभागों द्वारा सभी औपचारिकताएं पूरी करने के पश्चात बैंकों के पास ऋण हेतु भेजा जा रहा है।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि योजना के तहत जिन व्यक्तियों के आवेदन पत्र ऋण निष्पादन हेतु बैंकों के पास भेजे गए हैं। संबंधित बैंक प्रबंधकों को 7 दिन के अंदर-अंदर पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ मुहैया करने के निर्देश दिए गए हैं।