परिवार पहचान पत्र के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करें अधिकारी : अतिरिक्त उपायुक्त

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने परिवार पहचान पत्र से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लंबित कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

वे सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में नागरिक सूचना संसाधन विभाग की सचिव सोफिया दहिया की अध्यक्षता में परिवार पहचान पत्र की समीक्षा को लेकर आयोजित की गई वीसी के उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों के परिवार पहचान पत्र की वेरिफिकेशन आशा वर्कर तथा जाति सत्यापन से संबंधित कार्य पटवारी/कानूनगो के माध्यम से शीघ्र पूरा करवाना सुनिश्चित करें। राज्य सरकार द्वारा जनहित के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मुहैया करवाने के लिए परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा जा रहा है।

इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज, तहसीलदार हरिकेश गुप्ता, योजना अधिकारी जगदीश दलाल, राधाकृष्ण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।