मथुरा, पत्रकार जय कृष्णा पांडेय: स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंड्स सोसाइटी द्वारा हर वर्ष की भाँति मकर संक्रांति के अवसर पर शहरभर में खिचड़ी प्रसाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष जे.पी. बंसल जी ने बताया कि मकर संक्रान्ति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है, यह पर्व मुख्य रूप से दान का पर्व है। मान्यता है कि दान से धन धान्य में वृद्धि और मनोकामना की पूर्ति होती है। यह दान का पर्व दीनों, गरीबो की सेवा से देखना चाहिए। और साथ ही यह पर्व हमे एकता एवं समरसता का संदेश देता है। वहां मौजूद दिशा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर शिखा अग्रवाल जी ने जानकारी देते हुए बताया कि एस.एफ द्वारा पिछले 5 वर्ष से मकर संक्रान्ति का पर्व अन्नदान-महादान महोत्सव के रूप में किया जा रहा है। साथ ही इस दिन दान और पूजन का विशेष महत्व होने की वजह से स्थानीय लोगों ने इन कार्यक्रमों में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। खिचड़ी प्रसाद में समरसता की अनूठी झलक दिखी। सोसाइटी के सदस्यों द्वारा सौख अड्डा, बस स्टैंड, रेलवे क्रासिंग, मथुरा जंक्शन , केंट , भूतेश्वर, कृष्णा नगर , भरतपुर गेट , धौलीप्याऊ , सदर , बी.एस.ऐ. एवं शहर भर में खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्य किया गया। जिसमे युवाओं ने भी अपनी पूर्ण सहभागिता दी। जहाँ मौजूद सोसाइटी की सदस्य रजनी अग्रवाल जी ने संस्था के सभी सदस्यों की बहुत सराहाना की और साथ ही हिन्दू संस्कृति को आगे लाने की चेष्ठा रखी। इसके साथ इस मौके पर राजन गुप्ता, पीयूष बंसल, अंकिता शर्मा, भारत अग्रवाल, निशांत, राहुल, तुषार, अलका, राधिका, आरती, खुशबू, विक्रम, विवेक और शुभम आदि लोग उपस्थित रहे।