हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज के दिशा-निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों को ध्यान में रखते हुए सभी कर्मचारियों व आगंतुकों की बिना कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफीकेट दिखाए इंट्री बैन कर दी गई है। सभी हिदायतों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय परिसर में व सभी कार्यालयों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा हिदायतों का भी पालन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुरेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि जब तक वैक्सीन नहीं लगवाई जाती तब तक विश्वविद्यालय परिसर में रहने वाले कर्मचारियों के परिजनों को कैंपस से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसकी निगरानी के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। इसी प्रकार सभी कार्यालयों में मास्क व केंद्र व राज्य सरकार की अन्य हिदायतों की सख्ती से पालना करवाने के लिए भी एक कमेटी गठित की गई है।
अब विश्वविद्यालय के गेट भी निर्धारित समय पर ही खुलेंगे
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय के सभी गेटों के खुलने व बंद होने का समय निर्धारित किया गया है। इसके तहत स्वर्ण जयंती द्वार यानि गेट नंबर चार व गेट नंबर दो को प्रात: 8 बजकर 45 मिनट से 9 बजकर 15 मिनट तक खोला जाएगा। दोपहर को एक बजे से सवा एक बजे तक व दो बजे से सवा दो बजे तक लंच के समय इन गेटों को खोला जाएगा। इसी प्रकार सांयकाल 5 बजे से 5 बजकर 30 मिनट तक उक्त गेट खोले जाएंगे। बाकी समय में केवल गेट नंबर एक को खोला जाएगा और वैक्सीन के सर्टिफीकेट देखकर व सभी हिदायतों को ध्यान में रखकर ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। कुलसचिव ने बताया कि मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, खेतीबाड़ी संबंधी कार्य सभी हिदायतों का सख्ती से पालन करते हुए जारी रहेंगी। आगामी आदेशों तक रेगूलर कक्षाएं बंद करके केवल ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि सभी कार्यालयों व परिसर में सेनेटाइजेशन अभियान भी जारी रहेगा।