हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पलवल विधायक दीपक मंगला ने भाजपा जिला कार्यालय हिसार में जिला के मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, युवा मोर्चा व आईटी सैल की समीक्षा बैठक ली। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने की।
बैठक में विधायक दीपक मंगला ने अमृत महोत्सव बारे होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली और बताया कि 10 जनवरी को सुबह 10 बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। भाजपा जिला कार्यालय में होने वाले कार्यक्रम में वे हिसार व आदमपुर विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से सीधे रूप से मुखातिब होंगे जबकि बाकी विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से वर्चुअल माध्यम से एलईडी के जरिए वार्तालाप करेंगे। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम विस्तृत होने थे लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पार्टी ने ये कार्यक्रम वर्चुअल करने का निर्णय लिया है। कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हिसार व आदमपुर विधानसभा के कार्यकर्ता जिला कार्यालय हिसार में, हांसी के कार्यकर्ता बजरंग आश्रम हांसी में, उकलाना विधानसभा के कार्यकर्ता बनभौरी धाम धर्मशाला में, बरवाला विधानसभा के कार्यकर्ता जीत पैलेस में, नलवा के कार्यकर्ता कबीर छात्रावास में व नारनौंद विधानसभा का कार्यक्रम गांव खांडाखेड़ी के माता जियो देवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एलईडी के जरिए होगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पार्टी के कार्यक्रमों से जुड़ें। उन्होंने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में पार्टी के जो कार्यक्रम होंगे, उन्हें जिला में अग्रणी तौर पर सिरे चढ़ाया जाएगा।
जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपड़ा ने बताया की जिला कार्यालय पहुंचने पर विधायक दीपक मंगला का जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र व अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया। बैठक में उपरोक्त के अलावा जिला महामंत्री प्रवीण पोपली व एडवोकेट धर्मबीर रतेरिया, जिला मंत्री संजीव रेवड़ी जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, आईटी सैल प्रभारी विजय नागपाल, युवा मोर्चा संयोजक संदीप गोयल, जिले के सभी मंडलों के प्रभारी व मंडल अध्यक्ष, कृष्ण बिश्नोई, देवेन्द्र शर्मा देव, मुनीष ऐलावादी, रामचन्द्र गुप्ता, प्रवीण बंसल, सतपाल शर्मा, रामफल नैन, अरूण दत्त शर्मा, पवन खारिया, सु्ग्रीव थालोड़, सूरजभान, अनिल कैरों, नरेश सोनी, भूपेन्द्र राघव, नरेश नैन, सुनील वर्मा, विक्रम गौड़, शमशेर पंघाल, जयबीर माजरा, राजेन्द्र लांबा, हेमंत शर्मा, विकास जैन, राजपाल नियाणा, अरूणेश यादव, लोकेश असीजा, नरेन्द्र मलिक, विक्रम कासनिया, बलिन्द्र सिंह, सुशील रेड्डू, जोगेन्द्र जांगड़ा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।