अग्रोहा धाम में 17 जनवरी को पूर्णिमा पर छप्पन भोग, भव्य भजन-कीर्तन व भंडारे का कार्यक्रम रहेगा - बजरंग गर्ग

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः अग्रोहा धाम में जनता के सहयोग से करोड़ों रुपए की लागत से सुंदरीकरण करवाया गया है - बजरंग गर्ग

    अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि अग्रोहा धाम मंदिर में दर्शन करने के लिए हिसार जोन के आईजी राकेश आर्य परिवार सहित पहुंचे। उन्होंने माता लक्ष्मी देवी का शक्ति पीठ में पूजा-अर्चना की और अग्रोहा धाम का भ्रमण किया। आईजी राकेश आर्य ने अग्रोहा धाम में हुए सुंदरीकरण की प्रशंसा की। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए भारी संख्या में देश व विदेश से लोग आते हैं। देश के नागरिकों की आस्था अग्रोहा धाम से जुड़ी हुई है। जहां पर हर देवी-देवताओं के त्यौहार पर भव्य भजन-कीर्तन व भंडारे का कार्यक्रम होता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि पूर्णिमा पर 17 जनवरी को भव्य भजन-कीर्तन, छप्पन भोग, सवामणी व भंडारे का कार्यक्रम होगा। श्री गर्ग ने बताया कि जनता के सहयोग से अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से सुंदरीकरण कराया गया है। अग्रोहा धाम में ठहरने के लिए 250 कमरे बने हुए हैं और यात्रियों को अग्रोहा में ठहरने, खाने, पार्किंग व मंदिरों में दर्शन आदि सभी प्रकार की व्यवस्था की हुई है। इस अवसर पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय महासचिव चूडि़या राम गोयल, कोष्याध्यक्ष पवन असरावां वाले, प्रमुख समाज सेवी पवन गर्ग, निर्माण समिति सदस्य ऋषि गर्ग बुडाकियां, अग्रोहा ब्लॉक प्रधान आंनद मित्तल, प्रदेश सचिव निरंजन गोयल, अतुल गोयल सिरसा, बजरंग मित्तल, आत्मा राम सरंवच आदि प्रतिनिधी मौजूद थे।