हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी ने उम्मीद जताई है कि सोमवार 10 जनवरी को उप पुलिस अधीक्षक की मध्यस्था से रोडवेज महाप्रबंधक से होने वाली बातचीत में विवादास्पद मुद्दों का हल निकल जाएगा। साथ ही तालमेल कमेटी ने कहा कि यदि इस बातचीत में कोई हल नहीं निकला तो 11 जनवरी को फिर से बैठक करके आगामी रणनीति पर विचार—विमर्श किया जाएगा।
इस संबंध में रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी की बैठक बस अड्डा स्थित रोडवेज कर्मचारी यूनियन के कार्यालय में हुई। बैठक में 10 जनवरी को महाप्रबंधक से होने वाली बातचीत बारे विचार—विमर्श किया गया। बैठक में रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश प्रभारी राजपाल नैन विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के बाद तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य राजबीर दुहन, सूरजमल पाबड़ा, अरूण शर्मा, अनूप सातरोड, राजकुमार चौहान, सुरेश सैनी, अनूप सैनी, सत्यवान, जोगेन्द्र बड़सी व धर्मबीर बैनीवाल ने कहा कि तालमेल कमेटी बातचीत के माध्यम से मांगों व समस्याओं की पक्षधर रही है। पहले भी तालमेल कमेटी ने महाप्रबंधक से बातचीत की जिनमें महाप्रबंधक ने मांगों व समस्याओं पर सहमति जताते हुए जब भी समय मांगा, तालमेल कमेटी ने समया दिया। इसके बावजूद जब महाप्रबंधक सहमत हुई मांगों को लागू करने की बजाय इसके विपरीत काम करने लगे तो रोषस्वरूप तालमेल कमेटी को तीन जनवरी को जीएम के घेराव व चक्का जाम की तैयारियां करनी पड़ी। उस दिन उप पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र शर्मा की मध्यस्थता से महाप्रबंधक ने फिर से बातचीत का समय दिया, जिस पर तालमेल कमेटी ने घेराव व चक्का जाम टाल दिया।
तालमेल कमेटी नेताओं ने कहा कि रोडवेज कर्मचारियों की एसीपी, वाशिंग भत्ता, नाइट भत्ता, मेडिकल बिल, टीए ब्रांच में लंबित मामले, वर्ष 2016 के कर्मचारियों के बकाया वेतन सहित अनेक मांगे व समस्याएं हैं, जो लंबे समय से लंबित है और इनका ज्ञापन महाप्रबंधक को दिया हुआ है। इन्हीं मांगों पर तालमेल कमेटी बार—बार आवाज उठा रही है लेकिन महाप्रबंधक आवाज सुनने को तैयार नहीं है। बैठक में उम्मीद जताई गई किे 10 जनवरी को डीएसपी जोगेन्द्र शर्मा की मध्यस्थता से होने वाली बैठक में मांगों व समस्याओं का हल निकलेगा। बैठक में उपरोक्त नेताओं के अलावा असमत खां, सुनील जांगड़ा, पैंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रधान हनुमान बिश्नोई भी उपस्थित थे।