श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ने लोगों की जन समस्याओं का निराकरण तत्परता के साथ करें अधिकारी

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने शनिवार को उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के हिसार स्थित आवास पर लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र करवा दिया जाएगा।

श्रम एवं रोजगार मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं का निराकरण उनके घर द्वार पर ही करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जन समस्याओं का निराकरण तत्परता के साथ करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों की तर्ज पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए योजनाबद्घ ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। लोक निर्माण विभाग (भवन व मार्ग शाखा) तथा मार्केटिंग बोर्ड द्वारा लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर सडक़ों का निर्माण करवाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध करवाने के लिए म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत जिले के अनेक गांवों को जोड़ा जा चुका है। उन्होंने बताया कि हर घर नल-हर घर जल तथा जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल मुहैया करवाने के लिए योजनाबद्घ ढंग से कार्य करवाए जा रहे हैं।

इस मौके पर जेजेपी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेन्द्र लितानी, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन छाजु राम, जयपाल बांडा हेड़ी, अनिल बालकिया, अमित बूरा, सिल्क पूनिया, अनूप धनखड़, भीम सिंह लौरा, सत्यवान बिचपड़ी, कर्ण सिंह देपल, चित्रा डाबड़ा, रामप्रताप धारीवाल, गुलाब सिंह खेदड़, गौरव सैनी, हरीश गर्ग, सतपाल पालु, संदीप डूडी, दलबीर पंवार आदि मौजूद रहे।