रबी फसलों में बूंदाबांदी/बारिश से बढ़वार के साथ-साथ उत्पादन में होगी बढ़ोतरी

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः   पिछले तीन-चार दिनों से जिले में हो रही बूंदाबांदी/बारिश से रबी की फसलों में भारी इजाफा होगा। गेहूं, सरसों तथा चना की फसल में बढ़वार होने के साथ-साथ उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी।

        यह जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कृषि विशेषज्ञ डॉ प्रवीण मंडल ने बताया कि गेहूं की फसल के लिए सोना बरस रहा है। इससे फसल में बढ़वार होने के साथ-साथ गेहूं की पैदावार में भी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि सरसों की फसल में भी इस बूंदाबांदी से काफी फायदा होगा तथा पाला पड़ने की संभावना भी काफी कम हो जाएगी। चने की फसल में भी इस बारिश से उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। बूंदाबांदी के कारण चारे की फसलों में भी फायदा होगा। उन्होंने बताया कि जिले के किसानों ने इस वर्ष लगभग 87 हजार 870 हेक्टेयर क्षेत्र में सरसों की बिजाई की है। गेहूं की बिजाई 2 लाख 20 हजार हेक्टेयर, चना 10 हजार हेक्टेयर तथा चारा की बिजाई 15 हज़ार हेक्टेयर क्षेत्र में की गई है।