हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः महान समाज सेवी ब्रह्मलीन लाला द्वारका प्रसाद को किया याद।
पड़ाव चौक स्थित पीजीएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संस्था के प्रशासक व प्राचार्य सत्येंद्र गोयल की अध्यक्षता में बैठक की गई, जिसमें अपने जीवन के अंतिम समय तक समाजसेवा में अग्रणी लाला द्वारका प्रसाद के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर संस्था के प्रधान नारायण दास बंसल ने कहा कि समाज व पीजीएसडी स्कूल के प्रति लाला द्वारका प्रसाद का योगदान अतुलनीय रहा है। उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
प्राचार्य गोयल ने बताया कि लाला जी को रोटी वाले बाबा के नाम से जानते थे। इनका जीवन सद्भावना, समर्पण, त्याग, प्रेरणा, सद्गुणों व अद्वितीय उर्जा से परिपूर्ण था। अग्रवाल सेवा समिति के साथ साथ शहर की अन्य संस्थाओं में भी लाला जी ने सहयोग किया है। इनके द्वारा किए गए समाजोपयोगी कार्यों व पीजीएसडी संस्था के प्रति स्नेह को सदैव याद किया जाएगा। विद्यालय के उपप्राचार्य अनिल सैनी ने लाला द्वारका प्रसाद के जीवन, कार्यों व उपलब्धियों का वर्णन करते हुए कविता भी सुनाई। संस्था के सचिव सुरेंद्र सिंगल, प्रबंधक औमप्रकाश असीजा, गंगा प्रसाद मौर्या, अंगूरी देवी, उषा गर्ग, अनीता रानी व स्टाफ उपस्थित थे।