सप्ताहांत लॉकडाउन में किया 14वी बार प्लेटलेट्स दान

मैसूरू, कर्नाटक, देवेन्द्र कुमार:  मैसूरू: शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कोरोना सप्ताहांत लॉकडाउन के दौरान ब्लड ऑन कॉल क्लब मैसूरू के सदस्य देवेंद्र परिहारिया ने डेंगू पीड़ित 13 वर्षीय निश्चल के लिए 14 बार सेंट जोसेफ हॉस्पिटल ब्लड बैंक में (एस.डी.पी.) सिंगल डोनर प्लेटलेट्स दान किया, जो कि सुयोग अस्पताल में भर्ती है। ब्लड ऑन कॉल क्लब के सदस्य आनंद मांडोत ने बताया कि इस  प्रक्रिया के लिए रक्तदाता के रक्त की संपूर्ण जांच होती है, उसके पश्चात 2 घंटे की प्रक्रिया के बाद मरीज को प्लेटलेट चढ़ाया जाता है। डेंगू बीमारी के दौरान मरीज के रक्त में प्लेटलेट्स काउंट तेजी से कम होते जाते हैं, जिससे मरीज के रक्त में थक्के बनने बंद हो जाते हैं, और खून बहने लगता है। उस समय रक्त को रोकने के लिए जल्द से जल्द प्लेटलेट्स चढ़ाना अति आवश्यक हो जाता है, सिंगल डोनर प्लेटलेट्स की प्रक्रिया से मरीज के प्लेटलेट काउंट तेजी से बढ़ने लगते हैं। इस दौरान ब्लड बैंक के अधिकारी इब्राहिम व मरीज के परिजनों ने बिना देर किए तुरंत ब्लड बैंक पहुंचकर प्लेटलेट दान करने के लिए देवेन्द्र का आभार जताया।