हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः राजकीय महाविद्यालय हिसार की एच जी सी टी ए की लोकल यूनिट का सर्व सम्मति से चुनाव किया गया। प्रधान डा राजबीर सिवाच की अध्यक्षता में हुई बैठक में संगठन के वित सचिव डा बलजीत सिंह कंदोला ने गत पांच वर्ष का आय व्यय का ब्यौरा रखा। प्रधान डा राजबीर सिवाच ने सगठन की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महासचिव बलवान सिंह ने भी संगठन नियमों व चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सेटर बॉडी के पूर्व महासचिव डा निहाल सिंह ने चुनावी प्रकिया को आगे बढ़ाते हुए चुनाव लड़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों के नाम लेकर सभी से संगठन के बारे में विचार लिए। सभी उम्मीदवारों ने अपना अपना दृष्टिकोण रखते हुए अपनी दावे दारी की। आपसी विचार विमर्श के बाद सर्वसमति से डा सुखवीर सिंह दुहन को प्रधान , डा निर्मल बूरा को उप प्रधान , डा सुरेश कुमार को महासचिव , डा राजेंद्र प्रसाद को वित सचिव , प्रो मनोज कुमार को सह सचिव चुना किया गया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। डा सुखवीर सिंह दुहन ने कहा कि साथी प्रोफेसर की हर समस्या का सही प्लेट फार्म उठाया जाएगा तथा वे सभी को साथ लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि वे उच्चतर शिक्षा निदेशलाय के अधिकारियों से मिलकर एम फिल , पी एच डी की इंक्रीमेंट , महिला प्रोफेसर के लिए सी सी एल स्वीकृति , बेवजह होने वाली डेपुटेशन को रोकने , खाली पड़े पदों पर अति शीघ्र भर्ती करने , निदेशालय में प्रोफेसरों की सभी कार्यों को तय समय पर पूरा करने के लिए सिटीजन चार्टर लागू करवाने समेत सभी जायज समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।