हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः तोशाम रोड स्थित अखिल कुमार बॉक्सिंग क्लब के दो खिलाडिय़ों का चयन एशियन बॉक्सिंज चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह जानकारी देते हुए क्लब वाइस प्रेजिडेंट अर्जुन ठाकुर ने बताया कि एनआईएस पटियाला में आयोजित हुई इंटरनेशनल चैंपियनशिप में अंडर 22 आयु वर्ग में सुपर हैवी वेट केटेगरी के मुक्केबाज सूर्यवीर सहरावत और रोहतक में हुई प्रतियोगिता में जूनियर खिलाड़ी तमन्ना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही इन दोनों खिलाडिय़ों ने नेशनल चैंपियन होने की उपलब्धि भी अपने नाम की। सूर्यवीर सहरावत अंडर 22 एशियन चैंपियनशिप के लिए उजबेकिस्तान के ताशकंद में जाएंगे जबकि तमन्ना अम्मान जाकर अपनी बॉक्सिंग के जोहर दिखाएंगे। इन खिलाडिय़ों को हिसार पहुंचने पर क्लब में फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
अर्जुन ठाकुर ने बताया कि इन दोनों खिलाडिय़ों को अखिल कुमार अर्जुन अवार्डी बॉक्सिंग कोच द्वारा मार्गदर्शन व कोचिंग दी गई है। इस उपलब्धि को हासिल करने में क्लब के कोच रणवीर सिंह का अहम योगदान रहा है, जिसकी बदौलत दोनों खिलाडिय़ों ने यह मुकाम हासिल किया। उनका कहना है कि इस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में दोनों खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे और देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी क्लब के अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करके क्लब का नाम रोशन कर चुके हैं। अर्जुन ठाकुर ने दोनों खिलाडिय़ों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।