मलौट/श्री मुक्तसर साहिब/7 जनवरी 2022, पाँच जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के फ़िरोजपुर कस्बे में विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने वाली पीजीआई सेटेलाइट केंद्र, होशियारपुर व कपूरथला में दो मेडिकल कॉलेज खोलने, देश से जोड़ने वाले सड़क व रेल मार्ग, सिक्खों के धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाली 42 हजार 750 करोड़ रुपयों की लागत वाली कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए पंजाब आये थे । फ़िरोजपुर के उक्त कार्यक्रम में जाने से पूर्व प्रधानमंत्री शहीदों को नमन करने शहीद भगत सिंह, राजगुरु एवम सुखदेव स्मृति स्थल हुसैनी वाला में जा रहे थे के दौरान प्रधानमंत्री के सुरक्षा चक्र को प्रायोजित तरीके से तोड़ कर प्रधानमंत्री के जीवन को संकट में डालने की मंशा वाली कांग्रेस की पंजाब सरकार के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंका एवम एसडीएम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम पाँच सूत्रीय ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में फ़िरोजपुर रैली में पंजाब के कोने कोने से आ रहे आम नागरिकों को प्रायोजित तरीके से पुलिस एवम कांग्रेस के गुंडों ने किसानों के नाम पर गुंडागर्दी करते हुए सड़को पर रोक दिया, महिलाओं के साथ अभद्रता की, भाजपा के झंडे बेनर फाड़ दिए तथा सड़को पर खुले आप तलवार व लाठियां लिए पँजाब को भयभीत करने का प्रयास किया ऐसी देशद्रोही सरकार के गृह मंत्री एवम पुलिस डीजीपी को को तत्काल हटाने की मांग के साथ साथ प्रदेश में कानून व्यवस्था बहाल करने की मांग की
ज्ञापन देने वालो में भाजपा के जिला सक्रेटरी अंग्रेज सिंह उडांग, मण्डल प्रधान सीताराम खटक, आईटी जिला प्रधान प्रेम जांगिड़, विधानसभा प्रभारी सुभाष कश्यप, स्टेट कमेटी मेंबर ओमप्रकाश मिढ़ा, जगतार सिंह काका, सतीश मोंगा,हरीश ग्रोवर, हैपी डाबर, केशव सिडाना, राजन सेठी, अमन मिढ़ा, रविन्द्र गुप्ता, सोम कालरा, प्रवीण मदान, दर्शन लाल, वेद प्रकाश चुचरा, सुरेंद्र तरमाला, जग्गी राम एम सी, धर्मपाल, सुभाष गुम्बर, कुलवंत गुम्बर, मोहिंदर ग्रोवर, कृष्ण वर्मा, बिंदर सिह प्रधान एस सी मोर्चा, राजकुमार गुप्ता, रूपलाल शर्मा, संदीप वर्मा, ओमप्रकाश बाम, मनमोहन सिंह इनाखेड़ा, गुरतेज सिँह, नानुआना, गमदुर सिंह, निश्तर सिंह, परमजीत सिंह नानुआला, हरमिंदर शेरगढ़, गुरमीत सिंह उडांग, प्रकट सिंह, बिंदर सिँह लकडवाला, गुरदेव सिंह उडांग, इंद्र सिंह, जसवंत सिंह, बिक्कर सिंह, पप्पा सिंह, गोरखा सिंह, संत सिंह, जरनैल सिंह बाम, गुरप्रीत सिंह, बाज सिंह, गोपी सिंह, चन्द सिंह, भिंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, राजू सिंह, गोपी सिंह, जगतार सिंह, राजविंदर सिह, जसवीर सिंह ,विकास अरोड़ा सतपाल सिंह आदि सहित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश, जिला, मण्डल व विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यर्ताओं ने पंजाब की कांग्रेस सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया एवम राष्ट्रपति के नाम पाँच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम प्रमोद सिंघला को सौंपा ।