हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना सदर हिसार की पुलिस टीम ने स्वयं का अपहरण की शाजिस रचने वाले आरोपी सरदारपुरा, सिद्धमुख राजस्थान निवासी हंसराज को थाना सदर हिसार में IPC की धारा 341/365/384 में गिरफ्तार किया गया है।
सहायक उप निरीक्षक मनमोहन ने बताया कि शिकायतकर्ता आरोपी ने स्वयं के अपहरण की शाजिस रची थी। आरोपी हंसराज 09.12.2021 को अपने ट्रक में करीब 18 टन लोहा स्क्रैप भर कर जोधपुर राजस्थान से मंडी गोविंद गढ़ पंजाब के लिए चला था। आरोपी ने पूरा लोहा स्क्रैप स्वयं ही अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बेच दिया और कहानी बनाई कि हिसार बाईपास लूदास मोड़ पर हरियाणा सरकार लिखी हुई एक बोलेरो गाड़ी में सवार 6-7 वयक्तियों ने मेरे ट्रक के आगे गाड़ी लगा मेरे ट्रक को रुकवाया और कागजात मांगे। जब मैं ट्रक से नीचे उतरा तो वे मेरा अपहरण कर ले गए और मेरी गाड़ी में लदा लोहा स्क्रैप लूट कर मेरी गाड़ी को बनभौरी संदलाना के बीच मेरे हाथ बांध कर छोड़ गए। सुबह होने पर गांव वालों ने आकर मेरे हाथ खोले और डायल 112 की गाड़ी आई और खेड़ी चोपटा पुलिस भी वहाँ आई और मेरे को चौकी ले गए।
जाँच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक मनमोहन ने बताया कि पुलिस द्वारा जांच करने पर सामने आया कि शिकायतकर्ता के हाथों पर न ही तो किसी प्रकार के कोई निशान थे, मोबाइल फ़ोन की लोकेशन और काल डिटेल और लोहा कबाड़ मालिक से पूछने पर लोहा कबाड़ मालिक ने भी कहा कि पूरा माल इसी ने बेचा होगा। पूछताछ के दौरान होने वाली असहजता से पुलिस का शिकायतकर्ता पर शक ओर गहरा हो गया और सख़्ती से पूछताछ में शिकायतकर्ता हंसराज ने कबूल किया कि मैंने अपने परिवारजनों से मिलकर अपने अपहरण की शाजिस रची थी और पूरा लोहा स्क्रैप मेरे परिवार के सदस्यों के साथ मिल ट्रेक्टर ट्राली में डाल कर सिवानी, भादरा में अलग अलग कबाड़ियों को बेच दिया। पुलिस टीम ने आरोपी से कार्रब 1 टन लोहा स्क्रैप बरामद किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है आऱोपी को आज पेश अदालत कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।