हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने पंजाब में रैली करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर पंजाब की कांग्रेस सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को चाहिए कि पंजाब सरकार को बर्खास्त करके वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि प्रधानमंत्री किसी दल का नहीं बल्कि पूरे देश का होता है लेकिन पंजाब की कांग्रेस सरकार ने उनकी सुरक्षा में चूक करके प्रधानमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। उनकी सुरक्षा में चूक होना पंजाब की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान है। उन्होंने कहा कि लगभग 15 मिनट तक प्रधानमंत्री का काफिला फंसा रहना इस बात का सबूत है कि पंजाब में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। देश को पता है कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नफरत करती है परंतु कल की घटना केवल नरेन्द्र मोदी नहीं बल्कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा को तार-तार करने वाली है।
कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक निंदनीय है और यह कांग्रेस पार्टी व पंजाब सरकार के इशारे पर की गई प्रतीत होती है। जब देश का प्रधानमंत्री किसी भी राज्य में जाए तो वहां की सरकार की जिम्मेवारी बनती है कि वह सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाए। पंजाब में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम कोई अचानक नहीं बना था, रैली पूर्व निर्धारित थी तो ऐसा क्या हुआ कि पंजाब सरकार ने इतनी बड़ी चूक की। उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा में चूक केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों की जांच का विषय है लेकिन यह तय है कि सुरक्षा में चूक हुई है, इसलिए कांग्रेस पार्टी व पंजाब सरकार को देश से माफी मांगनी चाहिए।