हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पंजाब सरकार को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक कोई साधारण घटना नहीं है बल्कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह जानबूझकर की गई चूक थी। प्रधानमंत्री पर हुआ हमला सीधे रूप से लोकतंत्र पर हमला है, इससे साफ होता है कि पंजाब की सरकार निरंकुश हो चुकी है और निरन्तर अराजकता फैला रही है। डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के साथ हुआ खिलवाड़ कांग्रेस और पंजाब सरकार के खतरनाक मंसूबों को जाहिर करता है। उन्होंने कहा कि ऐसी ओछी हरकत ताकतवर व सर्व लोकप्रिय प्रधानमंत्री के आगे बढ़ते कदमों को नही रोक सकती। इस घटना की गहन जांच की मांग करते हुए डॉ गुप्ता ने कहा कि इससे पहले कि आतंकवाद का और पोषण हो, घटना के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल ही में पंजाब में अराजकता व बम विस्फोट की घटनाओं से यह भी पता चलता है कि देश को तोड़ने की गहन साजिश चल रही है जिसके पीछे विदेशी ताकते है। डॉ गुप्ता ने कहा कि घटना पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का व्यवहार लोकतांत्रिक व्यवस्था पर न केवल प्रश्नचिह्न लगाना बल्कि उनके मंसूबों को भी जगजाहिर करता है। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से यह मांग की है कि पंजाब सरकार को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त किया जाए और वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए, ताकि राष्ट्र विरोधी ताकतों के मनसूबो को नाकाम किया जा सके।