हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष गायत्री देवी को जिला फतेहाबाद का प्रभारी बनाए जाने पर उनके निवास स्थान पर पहुंचकर युवाओं ने फूल मालाएं व गुलदस्ता भेंट करके स्वागत व बधाई दी। गौरतलब है कि गायत्री देवी भारतीय जनता पार्टी की निष्ठावान कार्यकर्ता है। उन्होंने पार्टी संगठन में अनेक पदों पर रहते हुए कार्य किया है। गायत्री देवी ने भारतीय जनता पार्टी को क्षेत्र में मजबूत करने तथा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को विजय बनाने के लिए दिन रात मेहनत की है । उनकी निष्ठा ईमानदारी व लगन को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ , मुख्यमंत्री मनोहर लाल व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राहुल राणा तथा प्रभारी वरुण श्योराण ने उनको जिला फतेहाबाद का प्रभार सौंपा है। इस अवसर पर गायत्री देवी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपनी मेहनत लगन और निष्ठा के साथ भारतीय जनता पार्टी में कार्य करें । भारतीय जनता पार्टी हर कार्यकर्ता का पूरा मान- सम्मान करती है । भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें निम्न स्तर के कार्यकर्ताओं को ऊपर उठा कर बड़े-बड़े पदों पर बैठाया जाता है। तथा एक साधारण व्यक्ति को देश का प्रधानमंत्री और राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाता है । यह परंपरा सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में ही है अन्य दलों में तो परिवारवाद से ही टिकट मिलती है और वंशवाद में ही पदों से नवाजा जाता है। उन्होने कहा कि मुझे जो यह नई जिम्मेवारी मिली है , मैं फतेहाबाद जिले के सभी युवाओं को भारतीय जनता पार्टी में जोड़ने का कार्य करूंगी तथा संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगी । मेरी प्राथमिकता युवाओं को राजनीति में ला कर संगठन को मजबूत बनाने की रहेगी। मुझे आज तक जो दायित्व मिला है मैंने पार्टी की रीति- नीति व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासात्मक सोच को आगे बढ़ाने का कार्य किया है । इस अवसर पर छात्र नेता योगेश चौधरी , मनजीत कोच, ललित प्रजापति, दीपेंद्र सिंह, अजय पांचाल, आदित्य गोरी ,रोहित, संजू चंडालिया ,ममता शर्मा ,पूनम मलिक, किरण, प्रवीण गुरी, रजत वर्मा, स्वीन, कौशल्या,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।