(पंजाब पट्टी ), तरनतारन, गगनदीप सिंग : प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी की आमद का विरोध करते हुए किसान-मजदूर संगठनों ने मंगलवार की शाम को हरिके हेड वर्क्स पर धरना शुरू किया था, जो बुधवार भी जारी रहा। किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के जिलाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सभरा ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ पंद्रह मार्च को भले ही बैठक तय हो चुकी है, परंतु एमएसपी की गारंटी व दिल्ली आंदोलन दौरान जान गंवाने वाले परिवारों को मुआवजा, नौकरी देने व 31 जनवरी तक देश के विभिन्न राज्यों में किसानों विरुद्ध दर्ज मुकदमें वापस लेने तक ये आंदोलन जारी रहेगा। बता दें कि जम्मू-कश्मीर राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित हरिके पत्तन में किसानों द्वारा लगाए गए धरने कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित रहा। उधर, गांव रसूलपुर के पास किसानों ने नेशनल हाइवे पर जाम करके प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी का पुतला फूंका। जोन अध्यक्ष लखविंदर सिंह पलासौर, सुखविंदर सिंह दुग्गलवाला ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की नीति पंजाब विरोधी साबित हो रही है। इसी प्रकार कस्बा झब्बाल के गांव नूरदी में प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर किसान नेता धन्ना सिंह लालूघुम्मण, कुलविंदर सिंह कैरोंवाल, बलजीत सिंह बघेल सिंह वाला ने संबोधित करते कहा कि तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद मोदी सरकार की नीति किसान विरोधी साबित हो रही है।