अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को चयनित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ शीघ्र उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः  अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को चयनित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ शीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

वे मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कांफ्रेंस सभागार में योजना से जुड़े अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि स्वीकृत किए गए केसों से संबंधित व्यक्तियों को ऋण की सुविधा उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। किसी भी व्यक्ति के आवेदन पत्र को बिना किसी ठोस कारण के अस्वीकृत न किया जाए। उन्होंने योजना के तहत मेलों में आए हुए आवेदन पत्रों की प्रत्येक विभाग की समीक्षा की और संबंधित व्यक्तियों को बिना किसी देरी के योजनाओं का लाभ मुहैया करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, नगर निगम, विकास एवं पंचायत विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, रोजगार विभाग, मत्स्य पालन विभाग, बागवानी विभाग, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, रेडक्रॉस सोसायटी, महिला विकास निगम, पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, कृषि उद्योग निगम लिमिटेड, डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा की। बैठक में नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बेलिना लोहान, सीएमजीजीए कुस्तुब इरूकुला, लीड बैंक मैनेजर विजय कुमार सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।