हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में 1952 मकान बनाए जाएंगे। अब तक 1881 मकानों का निर्माण किया जा चुका है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को 3 किस्तों के माध्यम से 1 लाख 38 हजार रुपये की राशि अनुदान के तौर पर प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि चिन्हित किए गए व्यक्तियों को प्रथम किस्त के तौर पर 45 हजार रुपये द्वितीय किस्त 60 हजार रुपये तथा तृतीय किस्त के अंतर्गत 33 हजार रुपये की राशि दी जाती है। इसके अतिरिक्त संबंधित व्यक्ति को आवास निर्माण हेतु मनरेगा के तहत 90 अकुशल श्रमिक मानव दिवस की पारिश्रम राशि भी दी जाती है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत खंड आदमपुर में 227, अग्रोहा में 70, बरवाला में 323, हांसी प्रथम में 264, हांसी द्वितीय में 185, हिसार प्रथम में 223, हिसार द्वितीय में 170, नारनौंद में 406 तथा उकलाना में 84 मकान बनाए जाएंगे।