प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 7 गांवों को विकास कार्य के लिए राशि आबंटित : उपायुक्त हिसार, 04 जनवरी।

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले के विभिन्न खंडों के 15 गांवों में योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाए जाएंगे। योजना के तहत 7 गांवों को विकास कार्य के लिए धनराशि आवंटित की जा चुकी है।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत खंड बरवाला के गांव गैबीपुर, खरकड़ा तथा सुलखनी, खंड हांसी प्रथम का गांव हाजमपुर, रामायण, राजीव नगर तथा बीड़ हांसी को शामिल किया गया है। खंड हांसी द्वितीय के गांव खेड़ा रांगड़ान, हिसार प्रथम के गांव गांधी नगर, बालावास, मंगाली झारा, मंगाली आंकलान, खंड नारनौंद के गांव मोठ रांगडान, खंड उकलाना के गांव कुंदनपुर व साहू को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों के लिए गांव गैबीपुर, हाजमपुर, रामायण, मंगाली आंकलान, मोठ रांगड़ान तथा कुंदनपुर के लिए 20-20 लाख रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है। गांव सुलखनी के लिए 10 लाख रुपये की राशि जारी की गई है।

उपायुक्त ने बताया कि संबंधित गांवों में योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।