हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने कहा है कि रोडवेज प्रशासन का कर्मचारी वर्ग की मांगों व समस्याओं को हल करने के प्रति गंभीर है। इसी के चलते कर्मचारियों का पिछले कई वर्षों से लंबित एसीपी लगाना शुरू कर दिया गया है और अन्य मांगे व समस्याएं भी प्राथमिकता के तौर पर हल करने का प्रयास किया जा रहा है।
रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने कहा है कि उनके कार्यभार संभालने से पहले कई वर्षों से कर्मचारियों का एसीपी बकाया था। पिछली बार भी उन्होंने एसीपी लगाने का प्रयास किया और प्रयास काफी सकारात्मक रहे लेकिन बाद में उनका यहां से तबादला हो गया। इस बार हिसार तबादला होने पर उन्होंने एसीपी व अन्य लंबित मांगे हल करवाने को प्राथमिकता दी है। इसके तहत कर्मचारियों का एसीपी लगाना शुरू कर दिया गया है, डी ग्रुप के कर्मचारियों का वाशिंग भत्ता 200 रुपये से 440 रुपये करने के आदेश दिए गए हैं, कर्मचारियों की टीए व नाईट के मामले भी व्यक्तिगत रूप से प्राथमिकता से देखे जा रहे हैं। इसके अलावा अन्य मांगों व समस्याओं के प्रति भी रोडवेज प्रशासन पूर्ण रूप से गंभीर है और उनका प्राथमिकता से समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोडवेज कर्मचारी उनके परिवार के सदस्य हैं और उनकी मांगों व समस्याओं का समाधान करना उनका कर्तव्य है। इसके बावजूद यदि किसी कर्मचारी की कोई समस्या है तो वह व्यक्तिगत रूप से उनके कार्यालय में मिल सकता है, उसकी जायज मांग या समस्या का समाधान किया जाएगा।