शहीद भगत सिंह युवा क्लब के रक्तदान शिविर में एक दंपति व एक छात्रा रक्तदान के लिए विशेष रूप से पहुंचे

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः   जिले के गांव महलसरा में शहीद भगत सिंह युवा क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। क्लब की ओर से आयोजित इस तीसरे रक्तदान शिवर में हिसार सिविल अस्पताल की की टीम पहुंची जिसने 66 यूनिट रक्त संग्रहण किया।

कैंप संचालक सुरेश गोदारा बॉक्सर ने रक्तदान शिविर में सभी का स्वागत किया। आदर्श युवा क्लब मंडी आदमपुर प्रधान हीरालाल शर्मा व ताराचंद बुडाकिया इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंचे। युवा क्लब प्रधान राजीव पूनिया, संदीप पूनिया, अशोक गोदारा, नवीन, साहबराम, राधेश्याम, सुरेश लाली, रामनिवास सभी मौजूद रहे। नव वर्ष पर रक्तदाताओं मे जबरदस्त जोश देखने को मिला। शिविर में आए एक दंपति व एक छात्रा विशेष रूप से रक्तदान करने पहुंचे। रक्तदाताओं के जोश के चलते शिविर में आए बहुत से युवाओं को ब्लड बैग समाप्त होने के कारण बिना रक्तदान किये ही लौटना पड़ा।