हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः नगर के मुल्तानी चौक स्थित सरस्वती संगीत महाविद्यालय & योगा सेंटर में 27 दिसंबर से 3 जनवरी तक योगा की थ्योरी व प्रैक्टिकल परीक्षाएं संपन्न करवाई गई। थ्योरी व प्रैक्टिकल परीक्षाओं में पूजा अरोड़ा व विनोद कुमार जी कार्य परीक्षक के रूप में रहे। पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षाओं का मूल्यांकन किया गया। महाविद्यालय के निदेशक ने यह बताया कि यह परीक्षाएं वर्ष में दो बार संपन्न की जाती है, वार्षिक व अर्धवार्षिक। जिसमें योगा को अलग-अलग प्रकारों से वर्णित किया जाता है- जैसे योगा दर्शन, योगा का इतिहास, प्राकृतिक चिकित्सा, प्रकृति व पुरुष, मुद्राएं , बंध, स्वास्थ्य का अर्थ व महत्व, प्राणायाम, शरीर क्रिया विज्ञान आदि। इन योगा के प्रकारों को वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के द्वारा पूछा गया अर्थात् ओ एम आर शीट पर परीक्षाएं करवाई गई। यह परीक्षा महर्षि दयानंद वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इंडिया (लखनऊ) के माध्यम से संपन्न करवाई गई। परीक्षाओं के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। कोविड-19 संक्रमण के चलते व अन्य बीमारियों को देखते हुए लोग आज इतना जरूर समझने लगे हैं कि योगा करने से हम अनेकों बीमारियों से निजात पा सकतें हैं। योग अनेकों बीमारियों का रामबाण इलाज है। प्राचार्या अविनाश कौर ने बताया कि योगा कोर्सेज व डिप्लोमा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों द्वारा करवाएं जाते हैं। यह कोर्सेज व डिप्लोमा सरकारी एवं गैर सरकारी पदों के लिए मान्य है। कार्य परीक्षक के रूप में आए विनोद कुमार जी ने बताया कि महाविद्यालय का मुख्य उद्देश्य योगा का प्रचार एवं प्रसार करने के साथ-साथ छात्र एवं छात्राओं को योगा के महत्व, लाभ व उपयोगिता के बारे में बताना है। कोविड-19 के चलते महाविद्यालय में आए सभी विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनर से टेंपरेचर भी चेक किया गया। प्राचार्या अविनाश कौर ने यह भी बताया कि कि आने वाले समय में महाविद्यालय एक नया कोर्स शुरू कर रहा है जिसका नाम है- "सोलर एनर्जी टेक्नीशियन और गुरमत संगीत "। प्राचार्या ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं जैसे ऑनलाइन एडमिशन पैनल, कोर्स बुक, आइडेंटी कार्ड, एडमिट कार्ड, ऑनलाइन वेरिफिकेशन, स्टूडेंट लॉगइन पैनल, लाइव क्लासेज, ऑनलाइन एग्जामिनेशन, मार्कशीट एंड सर्टिफिकेट। अंत में प्राचार्या अविनाश कौर ने अपने आए हुए सभी शिक्षकों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।