हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः खाला-नाला, युवाओं की नौकरी नही बिकने दुंगा-अनिल मान वरिष्ठ कांग्रेस एवं किसान नेता अनिल मान नलवा नेे हल्का नलवा के सैक्टर 15 स्थित कार्यालय में रविवार को नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया।जिसमें हल्के के गणमान्यों सहित मातृ शक्ति ने भाग लिया। समारोह को संबोधित करतेहुए अनिल मान नलवा ने उपस्थित जनों को नव वर्ष की बधाई दी तथा कहा कि इस वक्त बहुतही बुरा दौर चल रहा है, जहां कोरोना महामारी से लोग चिन्तित है वहीं इससे बड़ी बिमारी बीजेपी सरकार को लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि इस राज में छोटा व्यापारी, मजदूर, किसान सहित समाज का प्रत्येक वर्ग दुखी है, क्योंकि महंगाई और बेरोजगारी ने सबको सडक़ो पर ला दिया है।भ्रष्टाचार का आलम यह है कि भाजपा-जजपा सरकार में आज सरेआम नोकरियां बिक रही है जो भाजपा-जजपा सरकार लिए शर्म की बात हैै। उन्होंने अपने आपको कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा हुड्डा सरकार में कभी भी किसी किसान या अन्य समूदाय को अपने हक हासिल करने के लिए तो अपनी जान गवानी पड़ी और न ही साल-साल भर अंदोलन करना पड़ा। बल्कि हुड्डा साहब के राज में तो लोग खाली हाथ अपनी मांगो को लेकर आते थे और अपने हक्कों को विश्वासके साथ पूरा करवाकर ले जाते थे। उन्होंने हल्के से आए हुए गणमान्यों को एक शपथ के द्वारा विश्वास दिलवाया कि हल्के की नोकरियां को बिकने नहीं दुंगा और उनकी योग्यता के अनुसार बिना किसी भेदभाव के प्रदान करूगां। इस सरकार द्वारा चलाई गई रिश्वत प्रणाली को हमेशा के लिए खत्म करके रहुंगा। उन्होंने किसान आंदोलन की सफलता पर किसानों को बधाई दी तथा कहा कि कांग्रेस पहले भी आप के साथ थी और वायदा करते है कि आगे भी चौधरी भुपेंद्र सिंह हुड्डा व युवा दिलों की धडक़न भाई दिपेंद्र सिंह हुड्डा पूरी टीम सहित आपके हर दुख-सुख में आपके साथ खड़ी रहेगी। नववर्ष मिलन समारोह में सफल मंच संचालन प्रद्युमन जोशीला कंवारी ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ किसान नेता शमशेर नंबरदार लाडवा, प्रकाश चंद्र पूनिया बरवाला,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयप्रकाश जयाणी, प्रद्युमन जोशीला कंवारी, पीएस मेग्गी, धर्मपाल सिवाच, ईश्वर श्योराण, प्रवीन ढांडा, हरज्ञान खयालिया, अनूप मुकलान, स्नेहलता निंबल, डॉ.भूप सिंह, सुबे सिंह बूरा, बलवीर सिंह बूरा, वरूण गौड, राज कुमार कैमरी, रवि बैनिवाल, मेवा ङ्क्षसह बागडी, रोहित राडा, सुरेंद्र गिल, मुकेश गर्ग, अशोक सूंडा, अर्जुन ठाकुर, अमित पेटवाड़, विकटर डैविड, राजेश लोरा, सुनील नेहरा, राम मेहर ठेकेदार, केलापति, डॉ.राजवीर सिंह आदिने कार्यक्रम में अपना संबोधन रखा। इस मौके पर नलवा हल्के से विभिन्न गांव व शहरीक्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें।