हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः देश के सभी नवोदय विद्यालय युवाओं के लिए सबसे बड़े प्लेसमेंट हब का काम कर रहे है । प्रदेश व देश ही नहीं दुनिया के हर क्षेत्र में आज नवोदय में पढ़े छात्र नवोदय की अमिट छाप छोड़कर एक अलग पहचान बनाए हुए है । ये बात पूर्व नवोदियन कैप्टन अनिल दुहन व कार्यकारी अभियंता राजेश निनानिया ने जवाहर नवोदय विद्यालय पाबड़ा में आयोजित पूर्व छात्र मिलन समारोह के अवसर पर सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज भारत में ऐसी कोई जगह या विभाग नहीं है जहां नवोदियन छात्र न मिले। देश के अच्छे से अच्छे निजी स्कूलों की तुलना भी अगर नवोदय विद्यालयों से की जाए तो सबसे ज्यादा व उच्च पदों पर प्लेसमेंट नवोदय विद्यालय के छात्रों की हुई है जोकि अपने आप में एक रिकार्ड है। इस दौरान सभी पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साँझा किए और ख़ुशी के मारे आंसू निकल पड़े। इस दौरान वर्षभर किए गए कार्यों का कलेंडर भी जारी किया।
पूर्व छात्रों की संस्था नवोदय शक्ति के प्रधान लक्ष्मण श्योराण ने बताया कि नवोदय शक्ति संस्था द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय पाबडा में करवाए गए पूर्व नवोदियन छात्रों के पुनर्मिलन समारोह में 300 से ज्यादा छात्र एवं छात्राओं ने हिस्सा लिया । करीब 31 साल पहले शिक्षा ग्रहण करने के बाद पुनर्मिलन समारोह में पहुंचे नवोदियन अपने पुराने स्कूल में जाते ही ख़ुशी के मारे इतने झूम उठे कि उनकी आँखों से ख़ुशी के मारे आँशु निकल पड़े और एक दूसरे से अपने बचपन के अनुभव बांटे। इस दौरान कोरोना की गाईड लाइन का पूर्ण रूप से पालन करते हुए लोगों को भी जागरूक करने की अपील की। पूर्व छात्र प्रोफेसर अमिता रानी, डॉक्टर अजय लोहान, प्रिंसिपल सुदेश कुमारी,संदीप कौर, प्रीति, कौशल्या, जितेंद्र, राधेश्याम व राष्ट्रपति अवार्डी शिवतेज ने भी नवोदय में पढ़ रहे बच्चों से अपने जीवन के अनुभव साँझा किए और जीवन में ऊंचाइयों को छूने के मूल मन्त्र बताए। इस दौरान फरीदाबाद नवोदय से प्रोफेसर भगत सिंह व बृजमोहन, सोनीपत नवोदय से कुलदीप व बिजेंद्र, जींद के नवोदय जगदीश व मनोज कुमार व बिहार के नवोदियन सिकंदर मांझी ने भी अपने अपने अनुभव साँझा करते हुए पाबड़ा एल्युमनाई के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सीए धर्मेंद्र, राजेश, मनोज, अजित, रमेश, रणदीप, कुलजीत, दीपक रत्ती, पवन, सुभाष, ईश्वर, डॉ रामनिवास, प्रिंसिपल मोहित, नीलम, परीक्षा, अनीता, मनिता, संगीता, किरण व सरोज आदि मौजूद थे ।
लक्ष्मण श्योराण बने सर्वसम्मति से नवोदियन के प्रधान : नवोदय में पढ़ने वाले पूर्व छात्रों के संगठन नवोदय शक्ति को पूर्ण रूप से भंग करके दोबारा चुनाव करवाया गया जिसमे सर्वसम्मति से नवोदियन लक्ष्मण श्योराण को पूर्व छात्रों के संगठन नवोदय शक्ति का प्रधान चुना गया। इस दौरान श्योराण ने पूर्ण निष्ठा से कार्य करते हुए नवोदय व छात्रों की भलाई का संकल्प उठाया।