हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने भिवानी जिले के डाडम माइनिंग जोन में हुई भयानक हादसे पर गहरा दुख प्रकट करते हुए इस सारे मामले की जानकारी लेने के उपरांत कहा कि इस मामले की हाईकोर्ट की सीटिंग जज से जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और पीडि़त परिवार को सरकार की तरफ हर प्रकार की सहायता व पीडि़त परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा राशि के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार के चहेतों द्वारा अवैध खनन का धंधा लगातार जोरों चल रहा है जबकि हरियाणा में बहुत बड़ा रैकेट खनन घोटाले में लगा हुआ है, जो अवैध तरीके से खननों को लूटने में लगे हुए हैं बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है। खनन बंद होने के बावजूद अवैध तरीके से सरकार की नाक के नीचे खनन का काम चल रहा था जबकि भिवानी के भाजपा सांसद धर्मवीर सिंह ने भी अपने बयान में कहा कि इस सरकार में खनन माफिया हावी है जबकि इस क्षेत्र में किसी को जाने की इजाजत नहीं है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में लगातार सरकार के चहेते करोड़ों अरबों रुपए का खनन घोटाला कर रहे हैं जिसकी काफी सालों से मुख्यमंत्री के पास खनन घोटाले की शिकायत आई हुई है। यहां तक की खनन माफिया पुलिस प्रशासन पर भी पूरी तरह हावी है। सरकार एक तरफ तो प्रदूषण फैलने के बहाने खनन बंद कर रही है दूसरी तरफ अपने चहेतों से खनन घोटाले का खेल खिलाया जा रहा है, जो रेत 10 रुपए फुट की है वह आज हरियाणा में 40 रुपए फुट बिक रही है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने केंद्र सरकार से अपील की है कि वह इस सारे मामले की जांच करवा कर खनन घोटाले के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त की जाए और भविष्य में खनन घोटाला ना हो उस पर पूरी तरह रोक लगाई जाए।