हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः हिसार विधानसभा से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी वरिष्ठ नेता व प्रमुख समाजसेवी रामनिवास राड़ा सैनी को 1साल से लंबे समय तक चले ऐतिहासिक किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने पर हिसार में स्थित जाट धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह में पगड़ी पहना कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । इस दौरान किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमरा राम,राज्य अध्यक्ष फूल सिंह श्योकंद,राज्य सचिव सुमित दलाल,राज्य उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह,मास्टर शेर सिंह,किसान नेता बलवान पुनिया सहित भारी संख्या में किसान नेताओं ने कांग्रेस व किसान नेता रामनिवास राड़ा का पहुंचने पर पड़गी पहनाकर,स्मृति चिन्ह भेंट कर व फूल माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मा नित किया । इस दौरान राड़ा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसान आंदोलन एक ऐतिहासिक आंदोलन था जो कि इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा । साल 2020 नवम्बर में तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में भारी ज़न आंदोलन रहा जिसमे अनेकों लोग जेल गए,लाठीचार्ज में घायल हुए , भारी ठिठुरती ठंड में,भारी बारीष में,भयंकर लू में तपती गर्मी में दिल्ली के बोर्डरों पर व टोलों पर रहे जिसमे दुर्भाग्य से 700 से अधिक संख्या में किसान शाहिद भी हुए । राड़ा ने कहा कि यह जीत शाहिद हुए किसानों को समर्पित है जिनकी बदौलत केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री को अपने घुटने टेकने पड़े । राड़ा ने बताया कि उन्होंने आंदोलन के दौरान हिसार के नजदीक लगते मायड़ टोल,लंधड़ी टोल,वाडोपटी टोल पर बतौर किसान परिवार से होने के नाते खुद जिमेवारी निभाई ओर तीनों टोलों पर किसी को भी कोई परेशानी न हो इसका दायित्व संभाला। इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि राड़ा का योगदान व सक्रिय भूमिका बेहत काबिले तारीफ थी जिसके लिए उन्हें आज सम्मानित किया गया है । इस दौरान राड़ा के साथ गए जितेन्द्र खंडेलवाल,प्रदीप किरोड़ीवाल,दीपक खोवाल,प्रेम जमालपुरिया सहित भारी संख्या में अन्य समर्थक मोजूद रहे ।।