अग्रोहा धाम की मांग पर करोड़ों रुपए की लागत से घर एक मंदिर महाराजा अग्रसेन जी पर आधारित धारावाहिक शुरू किया हुआ है - डॉ सुभाष चंद्रा

हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः अग्रोहा धाम में नववर्ष के आगमन पर मंदिरों में विशेष पूजा व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व पदाधिकारियों की मीटिंग हुई। जिस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद व अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक डॉक्टर सुभाष चंद्रा मुख्य अतिथि थे और अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में नागरिकों ने परिवार सहित भाग लिया। इस अवसर पर डॉ सुभाष चंद्रा ने कहां की अग्रोहा धाम में दर्शन करने पर मन को शांति व माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद मिलता है। समाज के सहयोग से अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से सुंदरीकरण हुआ है जो सराहनीय है। राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने कहा कि देश व विदेश का वैश्य समाज आज अग्रोहा धाम के नेतृत्व में एकजुट है और देश के हर राज्यों में वैश्य समाज के हजारों संगठन अग्रोहा धाम के नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं। यहां तक कि देश के कौने-कौने में समाज की संस्थाओं द्वारा सामाजिक व धार्मिक कार्य किए जा रहे हैं और मैं व मेरा परिवार समाज की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार है। हमने करोड़ों रुपए की लागत से अग्रोहा धाम की मांग पर घर एक मंदिर महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर धारावाहिक चालू किया हुआ है ताकि युवा पीढ़ी महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शो पर चलकर ज्यादा से ज्यादा देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकें।

 इस अवसर पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि नव वर्ष की सभी देश व प्रदेश वासियों के लिए खुशियों भरा हो। सब पर देवी-देवताओं की कृपा बनी रहे उसके लिए अग्रोहा धाम में विशेष पूजा व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अग्रोहा धाम सब का धाम है अग्रोहा धाम में विश्व का एकमात्र लक्ष्मी माता जी का शक्ति पीठ बना हुआ है। जहां पर हर भक्तों की मनोकामना पूरी होती है। जहां पर देश व विदेश से लोग दर्शन के लिए आते हैं। समाज के सहयोग से अग्रोहा धाम में ठहरने-खाने के साथ-साथ हर प्रकार की व्यवस्था धाम की तरफ से की गई है। अग्रोहा धाम के साथ देश के हर नागरिकों को जोड़ने के लिए देश व प्रदेश में जन जागरण अभियान चलाया हुआ है जिसके तहत देश के हर राज्यों में अग्रोहा धाम की ईकाई, युवा ईकाई व महिला संगठन का विस्तार किया जा रहा है। अग्रोहा धाम में कलाकारों द्वारा राधे कृष्ण देख मेरे श्याम बनके मोर आए हैं, काली कमली वाला मेरा यार है मेरे मन का मोहन तू दिलदार है, मेरे बांके बिहारी लाल तो इतना मत कर सिंगार नजर तोहे लग जाएगी, महाकाल भोला नाथ नाच रहे मस्ती में, कीर्तन की है रात बाबा आज थानें आना है आदि भजनों पर भक्तजन झूम उठे।