हिसार,राजेन्द्र अग्रवालः हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा0 कमल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए प्रदेश के शहरी क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने के लिए प्रभावी अभियान चलाया जाएगा, इसके अतिरिक्त शहरों को बेसहारा पशु मुक्त बनाने के लिए भी कारगर कदम उठाए जाएगे।
वे शनिवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शहरों को साफ-सुथरा बनाने के साथ-साथ बेसहारा पशु मुक्त बनाना है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों का भी सहयोग लिया जाएगा। स्वच्छ समाज-स्वस्थ समाज के सिद्धांत के तहत प्रदेश के अधिकारियों की एक टीम देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का दौरा कर वहां की सफाई व्यवस्था के मापदंडों का अध्ययन करेंगी और इसके बाद प्रदेश के सभी शहरों को स्वच्छ बनाने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत वार्ड स्तर पर कार्य योजना बनाई जाएगी।
डा0 कमल गुप्ता ने कहा कि नगर निगम आयुक्तों एवं महापौर को अपने अधीनस्थ स्टाफ सदस्यों के समक्ष आने वाली समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए निर्देश दिए गए है। अधिकारी अपने-अपने कर्मचारियों की व्यक्गित दिक्कतों का भी ख्याल रखें ताकि वे ओर अधिक मुस्तैदी के साथ कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि अधिकारी/कर्मचारी कार्यालयों में प्रात: 9 से सांय 5 बजे तक अपनी ड्ïयूटी पूरी निष्ठा,लग्र व ईमानदारी के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के निर्माण के कारण साथ लगते ग्रामीणों को आ रही दिक्कत का भी समाधान किया जाएगा। शहर की सीवरेज व्यवस्था/ ड्रेनेज सिस्टम को चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए भी कारगर कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर मेयर गौतम सरदाना, पूर्व चैयरमेन श्रीनिवास गोयल,जवाहर सैनी,सुरेन्द्र पूनिया, डा0 प्रतिमा गुप्ता,पूर्व विधायक वेद नारंग, कर्णसिंह रानौलिया,सुजीत कुमार,प्रवीण जैन,धर्मबीर रतेरिया, ईश्वर मालवाल,मंदीप मलिक,रवि सैनी,सीनियर डिप्टी मेयर अनिल मानी,राजेन्द्र सपरा,सुरेश गोयल धूपवाला,रामचन्द्र गुप्ता,कृष्ण बिश्रोई, रामचन्द्र गंगवा,रतन सैनी,सुरेन्द्र सिंह सैनी,गायत्री यादव,अशोक ढालिया,सुदेश चौधरी,हेमंत शर्मा, वैभव बिदानी सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।