हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि नववर्ष 2022 में हिसारवासियों को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। वर्ष 2022 में जिले की महत्वाकांक्षी परियोजना यानि महाराजा अग्रसेन इंटीग्रेटेड एविएशन हब के द्वितीय चरण के विभिन्न कार्य पूर्ण हो जाएंगे, इनमें रनवे के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में हैं। इन सभी कार्यों का शिलान्यास हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया था। इसके अतिरिक्त वर्ष 2022 में हिसार के एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य भी आरंभ होगा। एलिवेटेड रोड की लंबाई करीब 9 किलोमीटर होगी। हिसार की तरफ से शहर में एंट्री के साथ ही एलिवेटेड रोड शुरू हो जाएगा जो कि शहर के बस स्टैंड, नागोरी गेट, राजगढ़ रोड, टाउन पार्क, डाबड़ा चौक, जिंदल चौक होते हुए जिंदल पुल तक बनेगा। एलिवेटेड रोड पर शहर के मुख्य जंक्शनों पर पांच-छह एंट्री-एग्जिट प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसके अलावा भी और कई बड़ी परियोजनाएं हैं, जिनके 2022 में पूरा होने की पूरी उम्मीद है :-
1. हांसी-महम रेलवे लाइन का कार्य इस वर्ष पूर्ण होने की संभावना हैं, इस कार्य के पूरा होने के बाद दिल्ली के लिए यात्रा में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा।
2. दड़ौली रोड़ स्थित रेलवे फाटक नंबर 114 पर आरोबी का निर्माण
3. दक्षिण बाईपास पर सातरोड के समीप आरओबी बनने से सफर और होगा आसान, 34 करोड़ रुपये की लागत आएगी
4. 285.89 लाख रुपये की लागत से हिसार हवाई अड्डे पर फेज-3 में बुर्जस तथा बार्बेड वायर फेंसिंग कार्य होंगे आरंभ
5. बरवाला में 948.51 लाख रुपये तथा हांसी में 629.91 लाख रुपये की राशि से नए विश्राम गृह बनेंगे
6. 271 किलोमीटर के 33 सडक़ मार्गों का होगा निर्माण
7. महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे की 2 एकड़ भूमि पर 33 किलो वाट के सब-स्टेशन की होगी स्थापना, बरवाला रोड से वैकल्पिक मार्ग का होगा निर्माण, धांसू रोड पर रनवे के निर्माण कार्य होंगे, टर्मिनल तथा अन्य संबंधित भवन निर्माण, बाउंड्री वॉल, जलापूर्ति, ड्रेनेज तथा सीवरेज सिस्टम के निर्माण कार्य आरंभ होंगे
8. जिले के विभिन्न गांवों में 59.33 करोड़ रुपये की लागत से होंगे ग्रे-वाटर मैनेजमेंट फेज-2 के 75 कार्य, 54 गलियों का निर्माण, 9 आंगनवाड़ी सैंटर, एक बायोगैस प्लांट, 11 तालाब, रजत जयंती पंचायती हाल भवन का रेनोवेशन तथा 7 गांव में बनेंगे ज्ञान केन्द्र
9. 1114.95 लाख रुपए से हिसार-मंगाली-स्याहड़वा होगी फोरलेनिंग तथा अग्रोहा-आदमपुर रोड़ भी बनेगा चार मार्गीय
10. नारनौंद में बनेगा बाईपास व हिसार से जींद मार्ग वाया (मसूदपुर, डाटा, लोहारी राघो, राखी शाहपुर मिसिंग लिंक रूट नंबर-4), न्यौली कलां से दुर्जनपुर गांव तक बनेगी सडक़
11. राजकीय महाविद्यालय के सामने से पीएलए के सामुदायिक केंद्र तक सडक़ मार्ग तथा कैमरी रोड से तोशाम रोड़ तक नहर के साथ साईकिल ट्रैक बनेगा
12. विधानसभा क्षेत्र बरवाला में 6 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से 3 नई सडक़ों का होगा निर्माण, बरवाला कस्बे से एनएच-52 तक, सरसौद पॉवर हाउस से बरवाला-अग्रोहा एचएस-10 तक तथा जेवरा से जेवरा कोठी तक बनेगी सडक़
13. आजाद नगर जलघर के लिए टेंडर जारी, कैमरी रोड जलघर में अतिरिक्त टैंक का होगा निर्माण
14. सेक्टर-33 में जलभराव की समस्या के त्वरित निदान के लिए बगला रोड पर बनाया जाएगा पक्का नाला, रेलवे एवं वन विभाग से अनुमति मिली
15. न्यौली कलां में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लगभग पूरा, इसी वर्ष होगा उद्घाटन
16. हिसार के लघु सचिवालय परिसर में अतिरिक्त प्रशासनिक ब्लॉक तथा पार्किंग स्थल का किया जाएगा निर्माण
17. हांसी में प्रशासनिक अधिकारियों के लिए बनाया जाएगा आवासीय परिसर
18. मय्यड़ में आयुष विभाग के अस्पताल का निर्माण कार्य होगा पूरा
19. बगला रोड पर डेयरी शिफ्टिंग परियोजना होगी पूरी
20. लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय के लगभग 1124 एकड़ भूमि में नए कैंपस परिसर का होगा उद्घाटन
21. इसके अलावा भी केंद्र व राज्य सरकार, नगर निगम, नगर पालिका, जिला परिषद, विकास एवं पंचायत विभाग तथा विभिन्न विभागों द्वारा वर्ष 2022 के दौरान अनेक विकास परियोजनाओं पर कार्य किया जाएगा।