हिसार, राजेन्द्र अग्रवालः वरिष्ठजनों को उनके घर द्वार पर विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा आरंभ किए गए प्रोजेक्ट केयरवेल के तहत नव वर्ष 2022 में कई नए विभागों की सेवाओं को जोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि जिला प्रशासन की इस अनूठी मुहिम को गुड गवर्नेंस अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कुस्तुब इरुकुला ने बताया कि उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा केयरवेल प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। केयरवैल प्रोजेक्ट के तहत सोशल वेलफेयर, हेल्थ व पुलिस विभाग के डैशबोर्ड से वरिष्ठजनों को विभिन्न सेवाएं मिलेगी।
वरिष्ठ नागरिकों के घर-घर जाकर सक्षम युवाओं द्वारा उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली जा रही है। सक्षम युवाओं द्वारा अब तक 18 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के सर्वे का कार्य पूरा किया जा चुका है। वरिष्ठजनों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा युवाओं को होम नर्सिंग का प्रशिक्षण भी दिया गया है। प्रोजेक्ट के तहत रेडक्रॉस सोसायटी वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिसमें छड़ी/लाठी, चश्मा, कान की मशीन, व्हील चेयर, ट्राईसाइकिल आदि शामिल है।
उन्होंने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले में केयरवेल प्रोजेक्ट के तहत 21 व्यक्तियों की वृद्धावस्था भत्ता योजना के तहत पेंशन भी बनाई जा चुकी है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को नोडल विभाग की जिम्मेवारी सौंपी गई है। सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा केयरवेल प्रोजेक्ट को लेकर ऐप बनाया गया है, जिसके माध्यम से संबंधित विभाग किए जा रहे कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट के माध्यम से एक दूसरे को अवगत करवा सकेंगे। पुलिस विभाग द्वारा पारिवारिक समस्याओं का निदान किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ सक्षम युवाओं के माध्यम से उनके घर द्वार पर ही दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के जिला प्रशासन से संबंधित कार्यों को सक्षम युवाओं के माध्यम से पूरा किया जाएगा। नववर्ष 2022 से इस प्रोजेक्ट के तहत किए जाने वाले कार्यों में तेजी लाई जाएगी और नागरिकों को प्रदत्त की जाने वाली सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा।