सूरत गुजरात , अजीत कुमार जैन : व्यापारी वर्ग जिसका की इन्वेस्टमेंट करीब-करीब 20-22 परसेंट तक बढ़ जाएगा क्योंकि जीएसटी भरना होती है महीने के अंत में और व्यापारी माल भेजता है उधारी पर सूरत की उधारी का एवरेज 2 महीने से लेकर 7 -8 महीने तक उधारी आती है यह तो है रेगुलर और कई व्यापारियों का ऐसा है जिनमें व्यापारी भर जाते हैं जो 2 साल तक उनका पेमेंट नहीं आता है वह भी व्यापारी को एक बहुत बड़ा नुकसान है कपड़ा मार्केट के व्यापारी वर्ग भारत सरकार से गुजारिश करते हैं आप से जीएसटी यथावत रखें कल 30 दिसंबर 2021 सांकेतिक हड़ताल पूरा सूरत कपड़ा मार्केट बंद रहेगा जिस की कॉपी कमिश्नर ऑफिस में भिजवा दी गई है।